Home समाचार पुलिस पार्टी को बम से उड़ाने की तैयारी में थे नक्सली, मेटातोड़के...

पुलिस पार्टी को बम से उड़ाने की तैयारी में थे नक्सली, मेटातोड़के जंगल में 50 किलो अमोनियम नाईट्रेट बरामद

41
0

राजनांदगांव (दावा)। जिले के बार्डर क्षेत्रों में नक्सली लंबे समय से सक्रिय है। नक्सली समय-समय पर अपनी मौजूदगी का एहसास कराते आ रहे हैं। नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने बड़ी मात्रा में बंदूक व विस्फोटक सामान घने जंगले में छिपा कर रखे हैं।

नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को धामका से उड़ाने बड़ी संख्या में विस्फोटक डंप कर रखा गया था। पुलिस सर्चिंग पार्टी ने नक्सलियों द्वारा छिपा कर रखे 50 किलो के अमोनियम नाईट्रेट को कब्जे में लिया गया है। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग विवेकानंद सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ जयप्रकाश बढ़ई एवं उप पुलिस अधीक्षक नक्सल अभियान मानपुर रमेश येरेवार के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान उस समय एक और बडी सफलता मिली।

सरेंडर नक्सली गैंदसिंह की निशानदेही पर मिली सफलता

पुलिस सूत्रों के अनुसार आज 24 नवम्बर मंगलवार को डीआरजी राजनांदगांव प्रभारी उपनिरीक्षक ओमकारधर दीवान एवं डीआरजी मानपुर प्रभारी सउनि कार्तिक चंद्रवंशी के नेतृत्व में जिला पुलिस बल, डीआरजी, बीडीएस टीम राजनांदगांव की संयुक्त पार्टी थाना औंधी ग्राम गाडेरी, आमपायली, मेटातोड़के, नैनगुड़ा की ओर सर्चिंग हेतु निकली थी। सर्चिंग पार्टी द्वारा आत्म समर्पित नक्सली गैंदसिंह कोवाची की निशानदेही पर ग्राम मेटातोडके के जंगल से करीबन 9.45 बजे एक प्लास्टिक ड्रम के अन्दर 50 किलो का अमोनियम नाईट्रेट बरामद किया गया है। उक्त अमोनियम नाईट्रेट नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को सर्चिंग के दौरान नुकसान पहुंचाने की नियत से रखा गया था, लेकिन सुरक्षा बलों की सुझबूझ एवं सतर्कता के चलते नक्सलियों के मंसूबों को विफल करने में सफलता मिली।

उपरोक्त बरामद अमोनियम नाईट्रेट को सुरक्षागत कारणों को ध्यान में रखते हुये नष्ट किया गया। उपरोक्त अभियान में डीआरजी प्रभारी ओमकारधर दीवान एवं डीआरजी मानपुर प्रभारी सउनि. कार्तिक चन्द्रवंशी के साथ साथ डीआरजी टीम एवं बीडीएस टीम के अधिकारी एवं कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here