Home छत्तीसगढ़ 11 वर्षीय कु. आस्था शर्मा का हार्ट अटैक से निधन!

11 वर्षीय कु. आस्था शर्मा का हार्ट अटैक से निधन!

43
0

राजनांदगांव(दावा)। महज 11 साल की आयु में एक बालिका की मृत्यु का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार कु. आस्था शर्मा पिता सुधीर शर्मा (बंटी) सुपौत्री स्व. कृष्णगोपाल शर्मा बजरंग होटल पुराना बस स्टैंड का ह्रदय गति रुक जाने से घर पर ही आज शाम छह बजे आकस्मिक निधन हो गया है।

बालिका की अंतिम यात्रा गुरूवार 26 नवंबर की सुबह नौ बजे निवास स्थल से निकाली जाएगी। बहरहाल महज 11 साल की उम्र में किसी बच्चे की मौत की घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है और यह चिकित्सा विज्ञान के लिए भी शोध का विषय हो सकता है कि आखिर इतनी कम आयु में इस तरह हृदयाघात की घटना आखिर संभव हो सकता है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here