ठेकेदारों की जमकर चल रही मनमानी, खनिज विभाग झांक नहीं रहा
राजनांदगांव(दावा)। जिले के चार से पांच स्वीकृत रेत खदानों में रेत की निकासी हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार खदानों में रेत को निर्धारित दर से दो से तीन गुणा अधिक कीमत में बेच रहे हैं। बावजूद इसके खनिज विभाग की टीम खदानों में जांच के लिए झांकने भी नहीं पहुंच रहे हैं।
जानकारी के अनुसार जिले के छुरिया ब्लाक के देवरी व चांदो और मानपुर ब्लाक के नवागांव व पानाबरस में रेत निकासी के लिए रायल्टी जारी किया गया है।
इन खदानों से रेत की निकासी हो रही है। खदानों से ठेकेदार रेत लोडिंग व रायल्टी का चार्ज 3500 से 4000 रुपए वसूल कर रहे है। जबकि शासन से निर्धारित कीमत हाइवा में लोडिंग व रायल्टी सहित 1800 रुपए है। वहीं ट्रक में लोडिंग व रायल्टी की कीमत 1300 रुपए है। ठेकेदार शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए निर्धारित दर से अधिक 3500 से 4000 हजार रुपए प्रति ट्रीप का वसूल कर रहे है। ठेकेदारों की इस मनमानी पर खनिज विभाग मेहरबान हैं।
आम लोगों तक 8 से 10 हजार रुपए में पहुंच रहा
लोडिंग अनलोडिंग सहित रायल्टी का प्रति ट्रीप 3500 से 4000 रुपए वसूली से सप्लायरों द्वारा आम ग्राहकों के पास प्रति ट्रीप रेत का 8 से 10 हजार रुपए लिया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा आम लोगों को रेत की कीमत में राहत देने पंचायतों द्वारा चल रहे खदानों को ठेके पर दिया गया है। इसमें रेत का दर निर्धारित किया गया है। बावजूद इसके ठेकेदारों द्वारा शासन के नियमों को दरकिनार कर रेत का अधिक कीमत वसूल किया जा रहा है। आम जनता को रेत में किसी तरह की राहत नहीं मिल रही है।
हाइवा व ट्रक में रेत अनलोडिंग-अनलोडिंग सहित रायल्टी के साथ 1300 से 1800 रुपए का दर निर्धारित है। अधिक की वसूली हो रही होगी तो इसका जांच की जाएगा। अधिक कीमत वसूल करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
– सुभाष साहू, खनिज निरीक्षक