Home छत्तीसगढ़ बड़ी खबर: कृतबांस में अधेड़ ने की आत्महत्या

बड़ी खबर: कृतबांस में अधेड़ ने की आत्महत्या

60
0


गंडई पंडरिया(दावा)।
ग्राम कृतबाँस वार्ड 09 निवासी जीवराखन कुंजाम पिता नेमसिंग उम्र लगभग 50 वर्ष ने मंगलवार मध्यरात्रि को ग्राम हनईबन खार के धमधा दुर्ग मुख्य मार्ग में स्थित पीला यादव एवम मनभावन यादव के खेत के बीचों बीच स्थित मेड में लगे बबूल के पेड़ में अपने गमछे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

घटना की जानकारी तब हुई जब बुधवार को सुबह खेत मे काम करने गए किसान ने पेड़ में लटकते हुए किसी व्यक्ति को देखा। समीप में एक सायकल भी रखा हुआ था, जिसमे कृतबाँस लिखा हुआ होना बताया गया। तब घटना की भनक उनके परिजनो को हुई और उनके परिजन में उनका लडक़ा मृत व्यक्ति की पहचान अपने पिताजी के रूप में किया तब घटना की सुचना गंडई पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुँची और पंचनामा बनवाकर लाश को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

सूत्रों की माने तो मंगलवार को उक्त व्यक्ति शराब पीकर घर आया था उनके परिजन में कुछ बात को लेकर आपस मे बहस भी हुआ और इतने में ही रात्रि को जीवराखन घर से निकल गया। उनके परिजन द्वारा काफी खोजबीन भी किया गया। लेकिन घर नही पहुँचा उतने में ही बुधवार सूबह उनके आत्महत्या की सूचना मिला। मृतक के तीन पुत्र है जिसमे दो बड़े लडक़े का शादी भी हो गया है जो कमाने खाने के लिए अन्य प्रान्त भी गए हुए है।

और एक लडक़ा जिसका शादी नही हुआ है वह ठेकेदार के पास राजमिस्त्री का काम कर रहा है।बताया जाता है कि मृतक जीवराखन कुंजाम पेशे से मजदूरी कार्य करता है। ईधर गंडई पुलिस दोपहर तक लाश का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौप दिया है देर शाम तक मृतक का अंतिम संस्कार ग्राम कृतबाँस के मुक्तिधाम में किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here