मरीजों से ज्यादा अस्पताल को उपचार की जरूरत
अंबागढ़ चौकी(दावा)। विकासखंड का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिल्हटी एक एैसा अस्पताल है जंहा पर मरीज ईलाज एवं यंहा भर्ती होने के लिए कतराते है। तीन दशक पहले बना अस्पताल भवन पुरी तरह जर्जर हो गया है। आलम यह है की जीर्णशीर्ण भवन के छत से प्लास्टर व क्रांकीट नीचे गिरता रहता है। हल्की बारिश में ही भवन में पानी टपकने लगता है और दीवारो में सीपेज आ जाता है। जिससे कभी भी किसी अप्रिय घटना से इंकार नही किया जा सकता है। क्योकि अनेको बार अस्पताल पहुचने वाले मरीज छत से गिरने वाले प्लास्टर से चोटिल हो गए है।
चिल्हाटी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्षेत्र के लगभग तीस गांवो की 25 हजार की आबादी इलाज कराती है। इस अस्पताल में कोरचाटोला, बोगाटोला, खुर्सीटिकुल, ओटेंबांधा, हेमलकोडो, निगमचुवा, पेंदलकुही, विचारपुर, मुडपार, ठाकुरबांधा, मिरचे, साल्हे, हालमकोडो, दुवालगुंडरा, मरारटोला, टाटेकसा, केशाल, खैरी पांगरी, खडखडी, झिटिया इत्यादी गांवो के ग्रामीण उपचार के लिए अस्पताल पहुचते है। लेकिन अस्पताल भवन जर्जर होने के कारण यंहा पर मरीजो को भर्ती नही किया जाता है। मरीज इस भय से अस्पताल के अंदर जाने से कतराते और भभीत रहते है की कही जर्जर भवन की छत की प्लास्टर व कं्राक्रीट उनके पर न गिर जाए और वे अन्य कोई नई समस्या से न घिर जाए। इस क्षेत्र के ग्रामीण व जनप्रतिनिधि नादिर खेतानी, दुखसुराम पैकरा, विनोद त्रिपुरे, बस्तर सलामे, सरपंच जीतलाल चन्द्रवंशी, पूर्व सरपंच चमेली कोमरे, प्रकाश मेश्राम, हरी अंबादे, निहाली निषाद ने बताया की वर्षो से जर्जर अस्पताल भवन के पुर्ननिर्माण की मांग की जा रही है। लेकिन उनकी समस्या आज भी जैसे के तैसे बनी हुई है। ग्रामीणो ने कांग्रेस सरकार से अस्पताल के लिए नई भवन की मंजूरी देने की मांग की है।
आरएमए के भरोसे चल रहा है अस्पताल
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक चिकित्सक पद की पदास्थाना है लेकिन पिछले डेढ दशक से यह अस्पताल बिना डाक्टर के चल रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र 15 वर्षो से आरएमए के भरोसे संचालित है। डाक्टर के अभाव में ग्रामीणो को खासी परेशानियो का सामना करना पडता है। उन्हे इलाज के लिए 20- 25 किमी. दूर अंबागढ चैकी या फिर 75 किमी. दुर जिला मुख्यालय राजनांदगांव जाना पडता है। अस्पताल में ड्रेसर पद भी रिक्त है इससे भी मरीजो को काफी मुश्किलो का सामना करना पडता है। ग्रामीणो ने बताया की वे वर्षो से डाक्टर के पद को भरे जाने की मांग कर रहे है। लेकिन ब्लाक के इस सबसे पुराने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में डाक्टर नही भेजा जा रहा है जबकि नए खुले पीएचसी में डाक्टरो की पोस्टिंग कर दी गई है।
अस्पताल पहुच मार्ग भी जर्जर
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन चिल्हाटी गांव की बस्ती से एक किमी. के फासले में स्थित है। चिल्हाटी स्वास्थ्य केन्द्र जाने के लिए ग्रामीणो को चिल्हाटी कोरचाटोला मुख्य मार्ग से लगभग 500 मीटर अंदर जाना पडता है। लेकिन मुख्य मार्ग से अस्पताल तक पुहच मार्ग पुरी तरह जर्जर हो चुका है। सडक में गिटटिया बोल्डर व गढढे उभर आए हे। जिससे आए दिन यंहा आने वाले मरीज और उसके परिजन दुर्घटना के शिकार होते रहते है। ग्रामीणो ने शासन से अस्पताल पहुच मार्ग को भी दुरूस्त करने या मार्ग के पुर्ननिर्माण की मांग रखी है।
चिल्हाटी पीएचसी की समस्याओ की जानकारी समय समय पर प्रशासन व विभागीय अधिकारियो को दी जा रही है।
डॉ आर.आर.ध्रुवे,बीएमओ