Home छत्तीसगढ़ मानव तस्करी मामले में महिला गिरफ्तार

मानव तस्करी मामले में महिला गिरफ्तार

42
0

रायपुर की रहने वाली है आरोपिया

राजनांदगांव(दावा)। डोंगरगढ़ क्षेत्र की एक युवती को अन्यत्र ले जाकर बेचे जाने के मामले में पुलिस ने आज घटना में संलिप्त आरोपी महिला गंगा पांडे पति सहदेव पांडे निवासी पंडरीतराई गगन किराना दुकान के पास थाना पडंरी रायपुर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार एसपी डी. श्रवण के निर्देशन पर एएसपी जय प्रकाश बढ़ई के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा विवेचना के दौरान पीडिता के कथन अनुसार की रायपुर की एक महिला गंगा पांडे पति सहदेव पांड़े उम्र 37 साल द्वारा 11 सितंबर 2020 को साजदा सैय्यद के कहने पर करीब छह लोगों की टिकट बनवाई थी, जिसमें शुभम तिवारी, साजदा सैययद, श्रीमति वंदना जैन और उसका चार साल का बेटा दिव्यांश जैन तथा अपनी बहन के लिए कुल छह टिकट बनवाये थे, जो 11 सितंबर 2020 को शाम 07.30 बजे विस्तारा कंपनी के हवाई जहाज से दिल्ली जाना तथा दिल्ली से साधन नहीं मिलने पर प्रायवेट गाडी बुक कराकर हरियाणा ले जाना बताया। मामले में आरोपिया गंगा पति सहदेव पांडे भी इस घटना मे शामिल है, जिस पर यहां से एक टीम भेजकर दिये गये पते पर घेराबंदी कर पुलिस अभिरक्षा में थाना लाकर पूछताछ की गई। इस महिला ने घटना में सहभागिता होने की बात स्वीकारने पर उसे गिरफ्तार कर विवेचना की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here