Home छत्तीसगढ़ बड़ी खबर: गोबर बेचने जा रहे किसान को ट्रेक्टर ने मारी टक्कर

बड़ी खबर: गोबर बेचने जा रहे किसान को ट्रेक्टर ने मारी टक्कर

45
0

डोंगरगांव(दावा)। मणीकंचन केन्द्र में गोबर बेचने जा रहे किसान को ट्रेक्टर ने ठोकर मार दी, जिससे किसान के घायल होने की खबर है.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह नगर के वार्ड 5 निवासी देवीसिंह राजपूत पिता सुन्दरसिंह 65 वर्ष अपनी सायकिल से गोबर लेकर विक्रय हेतु जा रहे थे कि इसी दौरान थाने के सामने यात्री प्रतीक्षालय के पास टेक्टर क्र. आरजे 18 आरबी 0041 का चालक लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए पीछे से ठोकर मार दिया, जिससे प्रार्थी देवीसिंह को सिर व सीने में चोट आई है जिसे स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था. इधर पुलिस ने प्रार्थी के रिपोर्ट पर से टे्रक्टर चालक के विरूद्ध आईपीसी की धारा 279, 337 के तहत अपराध पंजीबद्धकर प्रकरण को विवेचना में लिया है. पुलिस ने बताया कि उक्त ट्रेक्टर नेटवर्क केबल बिछाने के कार्य में लगा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here