राजनांदगांव(दावा)। नेशनल हाइवे स्थित पाटेकोहरा परिवहन जांच चौकी में वाहनों से अवैध उगाही मामले में पकड़े गए युवकों के पक्ष में ग्रामाणों ने मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि पकड़े गए युवकों को पाटेकोहरा बेरियर प्रभारी द्वारा काम पर रखा गया है। इसके बाद भी पुलिस युवकों को अवैध उगाही का आरोप लगाकर गिरफ्तार की है। ग्रामीण इस मामले में बेरियर प्रभारी और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।
गौरतलब है कि शुक्रवार रात को चिचोला पुलिस ने पाटेकोहरा परिवहन जांच चौकी में वाहनों से अवैध उगाही मामले में कुछ ग्रामीणों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में सोमवार सुबह पाटेकोहारा सरपंच पति व ग्रामीण कार्रवाई के विरोध में थाने का घेराव करने पहुंचे थे। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा पुलिस की कार्रवाई को गलत बताते हुए विरोध दर्ज कराया गया है।
ग्रामीणों ने कहा कि चिचोला पुलिस ने जिन युवकों को पकड़ा है, उन्हें पाटेकोहरा बैरियर के प्रभारी मोहम्मद अब्दुल मुजाहिद्दीन ने तीन महीने से काम के नाम पर रखा था। ग्रामीणों ने कहा कि तीन महीने पहले खुद बैरियर के निरीक्षक मुजाहिद्दीन ने ग्रामीणों से संपर्क किया। उन्होंने पाटेकोहरा बैरियर में काम के लिए युवकों की जरूरत होने की बात कही, इसके बाद उन्होंने 40 से 45 युवकों को अपने पास काम के लिए रख लिया।
केस वापस नहीं लेने पर आंदोलन की चेतावनी
बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा पकड़े गए युवकों को रोज बैरियर में अलग-अलग शिफ्ट में काम के लिए बुलाया जा रहा था, लेकिन शनिवार की रात अचानक चिचोला पुलिस की टीम ने इन्हें वाहनों से अवैध उगाही करने के संदेह में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। इसी के विरोध में ग्रामीणों ने चिचोला थाने का घेराव किया और धाराएं वापस नहीं लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
विधायकों के रिश्तेदारों पर कार्रवाई नहीं
सोमवार को युवकों के पक्ष में थाने पहुंचे भाजपा नेता चंद्रिका डड़सेना व अन्य ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पाटेकोहरा बैरियर में खुज्जी विधायक छन्नी साहू और डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल के रिश्तेदारों को भी काम पर रखा गया है।
ग्रामीणों ने उनके नाम भी सार्वजनिक किए हैं, लेकिन चिचोला पुलिस ने इन पर कोई कार्रवाई नहीं की है। ग्रामीण इस मामले में भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
बताया जाता है कि शनिवार रात करीब 10 बजे चिचोला पुलिस की टीम ने तीन आरोपियों को वाहनों से 300-300 रुपए की उगाही करते पकड़े थे। तीनों युवक पाटेकोहरा गांव के निवासी हैं। इसके कुछ देर बाद ही पुलिस ने 11 अन्य युवकों को पकडक़र प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। ग्रामीणों ने बताया कि इनमें से दो युवकों को हाइवे में बैरियर के पास पकड़ा गया, जो बैरियर प्रभारी के कहने पर ही काम पर लगे हुए थे। ग्रामीणों ने बताया कि शेष 9 युवकों को पुलिस उनके घरों से उठाया था।