Home छत्तीसगढ़ शराब तस्करी में संलिप्त तीसरा आरोपी गिरफ्त में

शराब तस्करी में संलिप्त तीसरा आरोपी गिरफ्त में

41
0

35 पेटी शराब के साथ दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार किया गया था.

डोंगरगढ़(दावा)। अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने चलाई जा रही मुहिम के तहत बोरतलाव पुलिस द्वारा 11 नवंबर को बोतल में शराब रेट कार्रवाई के तहत दो अंतर्राज्यीय शराब तस्कर भोज महोबिया एवं बधियाटोला डोंगरगढ़ निवासी करण सिंह ठाकुर को गिरफ्तार किया गया था. मौके से दो लाख 27 हजार कि 35 पेटी शराब बरामद की गई थी तथा जिस वाहन में शराब लाई गई थी उसे भी जब्ती बनाया गया था, जिसकी कीमत लगभग 800000 आंकी गई है. इस प्रकार कुल जुमला 10 लाख 27 हजार 500 रूपया के जब्ती का प्रकरण बनाया गया था. दोनों की गिरफ्तारी के बाद इनका तीसरा साथी भेजष साहू उर्फ गोलू उर्फ गोल्डी पिता रामकिशन साहू इंदिरानगर डोगरगढ़ फरार हो गया था.
भोज महोबिया और करण सिंह ठाकुर स्कॉर्पियो वाहन में एमपी रजेगांव बालाघाट से शराब लाकर भेजष साहू उर्फ गोल्डी को देते थे. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद प्रकरण का तीसरा आरोपी भेजष साहू गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा था, जिसकी तलाश लगातार की जा रही थी. पतासाजी हेतु मुखबीर की भी लगाया गया था. पुलिस के अनुसार


29 नवंबर को दोपहर में मुखबीर के जरिए सूचना मिली कि फरार आरोपी भेजष साहू उर्फ गोल्डी साहू बस स्टैंड में आया है. सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर तत्काल पुलिस टीम गठित कि जाकर डोंगरगढ़ रवाना किया गया. बस स्टैंड में घेराबंदी कर भेजष साहू को पकड़ा गया एवं थाने में पूछताछ करने पर अपने मेमोरेंडम में बताया कि उसके लिए भोज महोबिया एवं करण सिंह ठाकुर एमपी बालाघाट के रजेगांव से उसे यह लोग शराब लाकर देते थे. आरोपी द्वारा अपराध की स्वीकारोक्ति एवं पूर्व में गिरफ्तार दोनों आरोपियों के वर्णन पर प्रकरण के तीसरे आरोपी भेजष साहू को 29 नवंबर को विधिवत गिरफ्तार किया गया. 30 नवंबर को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. थाना प्रभारी अब्दुल समीर के निर्देशन में फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना बोरतलाव पुलिस के सब उप निरीक्षक धुरवा राम नागवंशी, प्रधान आरक्षक ताज खान, राजेश सिंह ठाकुर, आरक्षक त्रिलोचन बेलदार, संजय चौधरी, विजय मोहिले, सीएफआर. मुकेश वर्मा, कार्तिक कडती दीपक निषाद का सराहनीय योगदान रहा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here