कोचिया द्वारा किसान के धान को खपाने का प्रयास
डोंगरगढ़ (दावा)। विकासखंड के ग्राम बुढ़ान छापर धान खरीदी केन्द्र में एक कोचिया द्वारा दूसरे के धान को बेचने की शिकायत पर आज राजद्वस्व अमले ने दबिश देकर एक टे्रक्टर सहित 147 कट्टा धान को जप्त किया गया है। जानकारी के अनुसार एसडीएम अविनाश भोई के नेतृत्व में सहायक खाद्य अधिकारी मनीष चितले, मंडी सचिव भुवनेश्वर सिंह ठाकुर, मंडी निरीक्षक ईश्वरी चंद्राकर, पटवारी रामकिशोर कबीर व अनिल वर्मा के साथ धान को कोचिया आसाराम सिन्हा पिता बाबूलाल निवासी बुढ़ान छापर द्वारा अपने पुत्र के ट्रैक्टर से किसान तनुगुराम पिता गेंदा राम निवासी बुढ़ान छापर के धान को खपाने की शिकायत पर जांच में पाया गया कि किसान के पर्चे का धान कोचिया के घर से लोड किया गया था. सेवा सहकारी समिति बोर तलाव के प्रांगण में ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 08 ए एन 0894 हमलों एवं किसान के बयान लिए गए. जिसमें विरोधाभास पाया गया. मामला संदिग्ध होने के कारण धान 147 मय वाहन सहित जप्त कर थाना बोरतलाव की सुपुर्दगी में दिया गया. जानकारी के अनुसार प्रकरण अग्रिम कार्रवाई हेतु कलेक्टर (खाद्य शाखा) के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा. ट्रैक्टर बिना नंबर प्लेट के चलाया जा रहा था. इस पर थाना बोरतलाव द्वारा मोटर व्हिकल एक्ट के अधीन कार्रवाई की जा रही है.