सरकार बदलने के बाद राजनांदगांव के प्रति उपेक्षा का लगाए आरोप
राजनांदगांव(दावा)। सांसद संतोष पांडे ने 15 दिनों के अंदर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तकनीकी खराबी और भ्रष्टाचार के कारण मरीजों की जान जाने को अत्यंत दुखद बताया है. पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा राजनांदगांव को स्वास्थ्य, शिक्षा का हब बनाने की महती योजना को वर्तमान की भूपेश सरकार ने ठंडे बस्ते में डालकर लगता है. राजनांदगांव के प्रति दुराग्रह से काम कर रही है. सरकार बदलने के बाद से ही मेडिकल कॉलेज के प्रति कांग्रेस सरकार ने उपेक्षा पूर्ण रवैया अपनाया हुआ है इसका प्रमाण है और उनसे मूलभूत सुविधा के भरोसे मरीजों का उपचार किया जा रहा है, ऐसी स्थिति मे कभी ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी तो कभी रिसाव से मृत्यु हो जाना अत्यंत दुखद है. मरीज अस्पताल जाने से डरने लगे कि उपचार में लापरवाही से अनहोनी हो ना हो तकनीकी खामी से अनहोनी ना हो जाए. ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री जी को निजी रुचि लेकर व्यवस्था सुधार ना ही कुछ परिणाम ला सकता है वरना मरीज भगवान भरोसे उपचार के लिए मजबूर रहेंगे.