Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव जिले की ताजा खबर : तीन थाना प्रभारी इधर-उधर

राजनांदगांव जिले की ताजा खबर : तीन थाना प्रभारी इधर-उधर

88
0

राजनांदगांव(दावा)। जिला पुलिस महकमे में एक आंशिक फेरबदल में ३ थाना प्रभावित हुआ है। एसपी डी. श्रवण ने एक आदेश में बागनदी, खडग़ांव और औंधी थाना प्रभारियों को इधर-उधर पदस्थ किया है। बागनदी में पदस्थ 2008 बैच के पुलिस निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े को नक्सल क्षेत्र खडग़ांव में पदस्थ किया गया है। मौजूदा खडग़ांव थाना प्रभारी कोमल राठौर को पुलिस लाइन भेजा गया है। इसी तरह घोर नक्सल प्रभावित औंधी प्रभारी केशरीचंद साहू को बागनदी पदस्थ किया गया है। श्री साहू पूर्व में भी बागनदी में पदस्थ रहे हैं।

बताया जा रहा है कि औंधी प्रभारी के रूप में सब इंस्पेक्टर मकरध्वज प्रधान को जिम्मेदारी दी । स्थानांतरित थाना प्रभारियों को जल्द ही पदभार ग्रहण करने के आदेश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में और भी थानेदारों को नए थानों में पदस्थ किया जा सकता है। जिसमें नक्सल प्रभावित बकरकट्टा शामिल है। वहीं गंडई थाना प्रभारी भी अन्यत्र पदस्थ किए जा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here