राजनांदगांव(दावा)। शहर से सटे नेशनल हाईवे स्थित पार्री गांव मोड पर शुक्रवार को एक सडक़ हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं महिला का पति घायल है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. मिली जानकारी के मुताबिक पार्री गांव में एक शोक कार्यक्रम से नोखेलाल साहू अपनी पत्नी राजिम बाई के साथ सुरगी गांव लौट रहे थे।
मोपेड में सवार दंपत्ति जैसे ही मुख्य मार्ग में बायपास रोड पर पहुंचने के लिए पहुंची, उसी बीच दुर्ग की ओर से आ रही एक कार ने दंपत्ति के मोपेड को जोरदार ठोकर मार दी। सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे जाम कर दिया. भारी संख्या में पार्रीगाव के लोग सडक़ पर बैठ गए. उन्होंने प्रशासन से मांग की कि गांव के पास जल्द-जल्द ब्रेकर बने, हम हट जायेंगे. वहीं ग्रामीण का कहना है कि हमने अशोका बिल्डकॉन को व जिला प्रशासन को कई बार बताया है कि यहां आये दिन दुर्घटना होती रहती है,
यहां ब्रेकर साथ ही ट्रैफिक शिग्नल लगया जाए.पार्रीनाला में पिछले एक से दो घण्टों से जाम कि स्थिति बनी रही, जिससे पुलिस प्रशासन भी परेशान हो गए. ग्रामीणों की मांग है कि आए दिन यहां हादसा हो रहा है. कब तक ये चलेगा आज हम सडक़ से नहीं हटेंगे. जब तक हमारी ये समस्या हल नहीं हो जाती.ग्रामीणों ने सडक़ में बैठकर कलेक्टर को बुलाया, हमारी समस्या सुलझाव जैसे नारे लगाए. वहीं सीएसपी चंद्रा का कहना है कि तत्काल प्रशासन की ओर से मदद हो सकती है. ग्रामीणों की मांग पर बैरीकेटिंग की गई. वहीं प्रशासन ने भी ग्रामीणों की बात मान ली और उन्हें सडक़ से हटाकर ट्रैफिक सामान्य किया.