Home छत्तीसगढ़ सलोनी में आग से सात एकड़ की फसल राख

सलोनी में आग से सात एकड़ की फसल राख

47
0

डोंगरगढ़ (दावा)। खैरागढ़ मार्ग पर स्थित ग्राम ढारा से लगे ग्राम सलोनी के किसान जीवराखन वर्मा, बिसंभर वर्मा, नंद वर्मा के कोठार में रखी फसल अचानक आग लगने से जलकर खाक हो गई. कोठार में मिजाई हेतु 10 एकड़ की फसल रखी हुई थी, जिसमें से लगभग 7 एकड़ की फसल को क्षति पहुंची है. आग लगने से किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है. किसानों ने शासन से उचित मुआवजा की मांग की है. जानकारी के अनुसार किसान नंदराम लोधी अपने कोठार में धान इक_ा कर मीजाई कर रहा था. रात में खाना खाने के बाद पुन: कोठार गया तो देखा कि चारों और आग लगी है. इस आग में किसान के 7 एकड़ की फसल का धान जलकर खाक हो गया. साथ में रखे 4 एकड़ के पैरावट में भी क्षति पहुंची. राजनंदगांव से फायर बिग्रेड की गाड़ी को बुलाया गया. गाड़ी आने के पूर्व गांव वालों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here