Home छत्तीसगढ़ शौचालय निर्माण में 11 लाख का गबन, फर्म संचालक गिरफ्तार

शौचालय निर्माण में 11 लाख का गबन, फर्म संचालक गिरफ्तार

50
0

मोहला का मामला, फर्म के नाम काटे गए निर्माण के सामाग्रियों के चेक, नहीं लौटाई रकम

राजनांदगांव(दावा)। मोहला जनपद पंचायत के अंर्तगत पंचायत के माध्यम से ग्रामीणों के घरों में शौचालय निर्माण के दौरान एक फर्म संचालक के नाम चेक कांट कर रुपए उसके खाते में आने के बाद फर्म संचालक द्वारा पंचायत को रुपए वापस नहीं करने का मामला सामने आया है।
मामले की शिकायत पंचायत के सरपंच व सचिव द्वारा मोहला थाना में की गई थी। पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी थी।

विवेचना के दौरान पुलिस ने उक्त फर्म संचालक को धारा 420, 406, 294, 506 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। शासकीय योजना के तहत शौचालय निर्माण के लिए स्वीकृत राशि में से 1146000 रुपए गबन करने वाले आरोपी जेडी कंट्रक्शन के संचालक दिनेश कुमार पिता रमेश कुमार देवांगन (32) ग्राम विजयपुर मोहला को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस के मुताबिक ग्राम पंचायत मजियापार में 246 शौचालय निर्माण के लिए 1505200 रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी। शौचालय निर्माण के लिए मटेरियल आरोपी ने जेडी कंट्रक्शन विजयपुर से क्रय किया था। उक्त राशि में से 1146000 रुपए आरोपी को सरपंच सचिव को लौटाना था, लेकिन आरोपी ने रुपए नहीं लौटाए, सूचना प्राप्त होने पर पुलिस ने 4 दिसंबर को गिरफ्तार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here