Home समाचार देश के चीफ जस्टिस की मां के साथ 2.5 करोड़ की धोखाधड़ी

देश के चीफ जस्टिस की मां के साथ 2.5 करोड़ की धोखाधड़ी

40
0

केयर टेकर गिरफ्तार- एसआईटी कर रही जांच
नागपुर (आरएनएस)। भारत के चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे की मां को पारिवारिक संपत्ति की देखभाल करने वाले एक व्यक्ति ने कथित तौर पर ढाई करोड़ रुपये का चूना लगा दिया।

तथाकथित आरोपी 49 वर्षीय तापस घोष को गिरफ्तार कर नागपुर पुलिस का एक विशेष जांच दल डीसीपी विनीता साहू के नेतृत्व में मामले की छानबीन कर रहा है। आकाशवाणी चौक के पास बोबडे परिवार के आवास से सटी हुई उनकी संपत्ति है, जिसका नाम ‘सीडन लॉनÓ है। मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न आयोजनों पर इसे किराए पर दिया जाता है। बोबडे की मां मुक्ता बोबडे इस संपत्ति की मालिक हैं और घोष को इसकी देखभाल करने के लिए नियुक्त किया गया था। घोष पिछले दस साल से संपत्ति का प्रबंधन संभाल रहा था और वित्तीय लेनदेन देख रहा था। मुक्ता बोबडे की उम्र और गिरते स्वास्थ्य का फायदा उठाकर घोष ने कथित तौर पर लॉन की फर्जी रसीदें बनाईं और ढाई करोड़ रुपये का घपला किया। घपले की राशि इससे अधिक भी हो सकती है।

घोष और उसकी पत्नी ने लॉन के किराए से प्राप्त पूरा धन जमा नहीं कराया। फर्जीवाड़े के सामने आने के बाद पुलिस ने एक एसआईटी का गठन किया, जिसमें आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारी भी शामिल हैं। सीताबुलडी पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई और घोष से पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here