Home समाचार हाथों में बैनर पोस्टर थामे शासकीय सेवकों ने निकाला विशाल जुलूस

हाथों में बैनर पोस्टर थामे शासकीय सेवकों ने निकाला विशाल जुलूस

48
0

जिला मुख्यालय में शासकीय कर्मचारियों अधिकारियों ने कलेक्टर को सौंपा सीएम के नाम स्मरण पत्र
राजनांदगांव(दावा)।
छ.ग. कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा एवं सचिव राजेश चटर्जी के आव्हान पर राजनांदगॉव जिला ईकाई द्वारा महासचिव सतीश ब्यौहरे एवं जिला संयोजक डॉ. के.एल.टाण्डेकर के नेतृत्व में पदाधिकारीगण एवं सदस्यगणों ने अपनी लंबित मांगो के समर्थन में द्वितीय चरण के संघर्ष का बिगुल फूॅका।

‘कलम रख मशाल उठा’ के नारे के साथ द्वितीय चरण का यह आंदोलन आज 11 दिसंबर की दोपहर लगभग 12 बजे से 2 बजे तक धरनास्थल कलेक्ट्रेट एटीएम के सामने फ्लाई ओव्हर के नीचे संपन्न हुआ, जिसमें विभिन्न विभागों के शासकीय सेवकगण एकत्रित होकर अपनी मांगों के लिये नारेबाजी करते, एवं शासन से अपना वादा निभाने की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन करते दिखाई दिये। इसके बाद दोपहर दो बजे से विभिन्न संगठनों/संघों से संबद्ध शासकीय कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने सैकड़ो की संख्या में हाथों में बैनर पोस्टर लेकर जोर शोर से रैली के रूप में नगर भ्रमण किया और अपनी जायज मांगों के संबंद्ध में नारेबाजी के साथ बैनर पोस्टर का प्रदर्शन करते दिखे। यह रैली धरनास्थल कलेक्ट्रेट एटीएम के सामने फ्लाई ओव्हर के नीचे से प्रारंभ होकर महावीर चैक, मानव मंदिर चैक, गुरूद्वारा चैक, भदौरिया चैक होकर कलेक्ट्रेट भवन तक पहुॅची जहॉ छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन राजनांदगॉव के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को स्मरण पत्र सौंपा।

इस विशाल धरना प्रदर्शन एवं वादा निभाओ रैली सहित द्वितीय चरण के आंदोलन के विषय में फेडरेशन के जिला संयोजक डॉ. के.एल.टाण्डेकर एवं महासचिव सतीश ब्यौहरे ने बताया कि राज्य के कर्मचारी-अधिकारी, शासन के उपेक्षापूर्ण रवैये से क्षुब्ध एवं व्यथित होकर इसके विरोध में आज 11 दिसंबर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में द्वितीय चरण का आंदोलन कर रहे हैं और Óकलम रख, मशाल उठाÓ के नारे के साथ अपने हक की मांगो के लिये संघर्ष का बिगुल फूॅक रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इस आंदोलन को राज्य सेवा के विभिन्न 50 से अधिक कर्मचारी एवं अधिकारी संगठनों का समर्थन प्राप्त है जो राज्य शासन से अपनी मांगो को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन के लिये कमर कस चुके हैं।

जिला ईकाई के इस जुलूस में मुख्य रूप से विभिन्न संगठनों/संघों के अध्यक्षगण पदाधिकारीगण उपस्थित रहे, जिनमेें रविकांत यादव, बी.एस.मंडावी, सी.एल.चंद्रवंशी, परस राम झाड़े, दुर्गेश त्रिवेदी, अशोक माहेश्वरी, मुकुल साव, डॉ.बी.पी.चन्द्राकर, बी.एस.मंडावी, अरूण देवांगन, हरीश भाटिया, महेश साहू, संजय सिंह, रामदुलार साहू, शंकर साहू, पूरनलाल साहू, हरीशचंद यादव, रफीक खान, संतोष चैहान, भीषम ठाकुर, सुदेश यादव, सुश्री गीता जुरेशिया, उपेन्द्र रामटेके, शिव देवांगन, विनोद मिश्रा, राघवेन्द्र सिंह, रामनारायण बघेल, डॉ.उत्तम फंदियाल, मिलिन्द तायवाड़े, आजाद राय, अजीत दुबे, एन.एल.देवांगन, लेखराम मात्रा, राजेन्द्र ठाकुर, प्रमोद खन्ना, पवन साहू, पंकज हिरवानी, पवन जंघेल, अश्वनी वासनिक, एस.पी.निमजे, सुनील वर्मा, विनोद यादव, सुनील शर्मा, रामलाल साहू, आर.एस.क्षत्री, सिद्धार्थ चैरे, प्रशांत सुखदेवे, योगेश चैरे, प्रकाश ढोमने, टी.एस.कुंजाम, करीम (बुक्की) खान, सोहन निषाद, मुकेश शुक्ला, एल.एस.पोर्ते, तनमय घोष, कमल पूजन, प्रमोद पारख, हरि सिंह राजोरिया, एम.पी.साहू, बी.के.गणवीर प्रमुख रहे।

फेडरेशन के जिला संयोजक डॉ. के.एल.टाण्डेकर एवं महासचिव सतीश ब्यौहरे ने बताया कि यदि शासन छ.ग.कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की लंबित मांगों पर शीघ्र कोई ठोस निर्णय नहीं लेती है तो इस आंदोलन का तृतीय चरण 19 दिसंबर को राजधानी रायपुर में वृहद स्तर पर आयोजित वादा निभाओ रैली के रूप में परिणित होगा, जिसमें राज्य के कोने-कोने से पहुॅचकर शासकीय सेवकगण अपनी लंबित मांगो के समर्थन में जंगी प्रदर्शन करेंगे। उल्लेखनीय है कि जिले में फेडरेशन द्वारा प्रथम चरण का आंदोलन एक दिसंबर को जिला मुख्यालय में विराट मशाल रैली के रूप में सफलतापूर्वक आयोजित किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here