Home समाचार टेस्ट नहीं कराने और जागरूकता की कमी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण-महापौर

टेस्ट नहीं कराने और जागरूकता की कमी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण-महापौर

44
0

शहर के नागरिकों को जागरूक करने निगम में पार्षदों की बैठक हुई
राजनांदगांव(दावा)।
कोरोना महामारी के बढते प्रकोप के तहत निगम सीमा क्षेत्र में प्रतिदिन दो व्यक्ति की मृत्यु होने तथा लोगों में डर के कारण कोरोना जॉच नहीं कराने को ध्यान में रखते हुये आज नगर निगम सभा गृह में महापौर की उपस्थिति में पार्षदों की बैठक आहूत की गयी। बैठक में नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु, आयुक्त चंद्रकांत कौशिक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी सहित पार्षद व नामांकित पार्षदगण उपस्थित थे।

आयुक्त श्री कौशिक द्वारा बैठक के प्रारंभ में कोविड-19 को देखते हुये सभी जनप्रतिनिधियों से सहयोग व मार्गदर्शन हेतु बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि आज शहर में कोरोना पाजिटिव की संख्या में कमी आ रही है। किंतु दुखद बात है कि औसतन दो लोगों की मृत्यु हो रही है, जो कि चिन्ता का विषय है। सभी उपस्थित जनप्रतिनिधि से सहयोग की अपेक्षा करते हुये अपने वार्डो में लोंगों को समझाईश दिये जाने व अधिक से अधिक लोगों का कोरोना टेस्ट कराने आग्रह किया गया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 65 वर्ष से कम आयु के लोगों को कोरोना पाजिटिव आ रहा है। वर्तमान में शादी, अन्य उत्सव व त्यौहार को देखते हुये टेस्ट कराना आवश्यक हो गया है। होम आईसोलेट होने वाले परिवार के लोग लापरवाही बरत रहे और टेस्ट नहीं करा रहे हैं, जिससे पाजिटिव केस की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने सर्दी बुखार होने पर तत्काल जांच कराने को समझाईश देने का आग्रह किया।

महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने बैठक में कहा कि कोरोना का ग्राफ बढने का मुख्य कारण लोगों में जागरूकता की कमी व टेस्ट नहीं कराना है। प्रारंभी पकड नही होने के कराण भी पॉजिटिव केस बढ़ गए। सर्दी खांसी बुखार होने पर लोग डाक्टरी सलाह लेने की बजाय अपने मन से दवा ले कर खा रहे हैं, जिससे उनमें कोरोना के लक्षण बढ रहे है। ठण्ड के कारण कोरोना का वायरस लम्बे समय तक रहता है। इसके कारण भी पॉजिटिव केस बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उपस्थित जनप्रतिनिधियेां से अपने अपने वार्डो के नागरिकों को जागरूक करने की आवश्यकता है। साथ ही वार्डवासियों को कोरोना जांच कराने, सामाजिक दूरी का पालन करने, मास्क का उपयोग के लिये प्रेरित करने जन जागरूकता अभियान चलाना है, ताकि पाजिटिव केस में कमी आ सके।

नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने कहा कि पूर्व में एक दिन का कोरोना जॉच शिविर लगाया गया था, उसका अच्छा प्रतिसाद मिला था। उसी प्रकार जॉच शिविर लगाया जाये। श्रमिक बहुल्य वार्डो में अधिकतम शिविर लगाया जाये, जिससे अधिक से अधिक संख्या में लोग कोरोना जांच करा सकें। पार्षद मणिभास्कर गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वार फोन नही उठाने, समय पर एम्बुलेंस में असहयोग की शिकायत की। उन्होंने प्रशासनिक व्यवस्था के अंतर्गत वार्डो में टेस्ट कराने पर बल दिया। नामांकित पार्षद एजाजुर रहमान ने कोरोना संक्रमण को बढऩे से रोकने के लिए जनजागरूकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि उनके परिचित में दो लोगों की मृत्यु कोरोना से हुई है, जो अत्यंत दुखद है। नामांकित पार्षद प्रभात गुप्ता ने घर-घर टेस्ट कराने पर जोर दिया, ताकि अधिक से अधिक लोगों का कोरोना टेस्ट हो सके।

1.70 लाख टेस्ट में 16 हजार पाजिटिव मिले-डॉ. चौधरी
मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चौधरी ने बैठक को संबोधित करते हुये सर्दी खांसी व बुखार आने पर तुरंत टेस्ट कराने का बल दिया, ताकि कोरोना के प्रथम चरण में ही इसके फैलने पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने चिन्ता व्यक्त किया कि कोरोना से मरने वाले की संख्या में बढोतरी हुई है। इसका मुख्य कररण जागरूकता में कमी, समय पर प्रथम उपचार नहीं मिल पाना है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों के आग्रह किया कि अपने-अपने वार्डो में कोरोना के प्रति जन जागरूकता चलाये, ताकि अधिक से अधिक टेस्ट किया जा सके। उन्होंने बताया कि 1 लाख 70 हजार लोगों की कोरोना जॉच की गयी, जिसमें 16 हजार पॉजिटिव केस पाये गये।

उन्होंने कहा कि सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण वाले कोरोना पाजिटिव व्यक्ति होम आईसोलेट हो रहे हैं, परन्तु ब्लडप्रेशर, शुगर, हॉर्ट आदि के कोरोना पाजिटिव पेशेंट भी होम आईसोलेट होना चाहते हैं। इससे कोरोना ठीक होने में परेशानी होती है। ऐसे पेशेंटों को हास्पिटल मेें एडमिट होने जागरूक करना है। उनके परिवार को भी जांच कराकर घर में रहने समझाईश देना है, क्योंकि कोरोना पाजिटिव व्यक्ति के घर के लोग बाहर घूमते हंै। उन्होंने वार्डो में जांच शिविर लगाने के संबंध में कहा कि ज्यादा पाजिटिव केस वाले क्षेत्रों में पहले शिविर लगाया जायेगा। इसके अलावा सभी वार्डो में शिविर लगाया जायेगा। उन्होंने पार्षदों का अब तक अच्छा सहयोग मिलने पर आभार व्यक्त करते हुये इसी प्रकार सहयोग करने का आग्रह किया। बैठक का संचालन कार्यपालन अभियंता दीपक जोशी ने किया। बैठक में महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण, पार्षदगण, नामांकित पार्षदगण, समाज कल्याण अधिकारी भूपेश वाडेकर, कार्यालय अधीक्षक आर.बी.तिवारी उपस्थित थे।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here