Home समाचार शहीद की बहन से ब्याह रचाने वाला अमरीकी दूल्हा निकला दो बच्चों...

शहीद की बहन से ब्याह रचाने वाला अमरीकी दूल्हा निकला दो बच्चों का बाप!

65
0

धोखा देकर शादी करने के मामले में दूल्हा सहित उसके मां और पिता भी गिरफ्तार
राजनांदगांव(दावा)।
जिला मुख्यालय से डोंगरगांव रोड पर 10 किमी. दूरस्थ ग्राम जंगलपुर के शहीद जवान पूर्णानंद साहू की बहन से शादी करने वाला अमरीकी दूल्हा दो बच्चों का बाप निकला। वह पहले से शादीशुदा है इस बात का खुलासा तब हुआ, जब युवक को जानने वाले लोगों ने सोशल मीडिया पर बैलगाड़ी में बारात निकालने संबंधी वायरल वीडियो को देखा। उन्होंने तुरंत शहीद के परिवार को युवक के पहले से शादीशुदा होने की जानकारी दी, जिसके बाद पीडि़त परिवार ने जानकारी जुटाई और सीधे थाना पहुंच गए।

जानकारी के अनुसार नवविवाहिता की शिकायत पर डोंगरगांव पुलिस ने आरोपी अर्जुनी निवासी शैलेंद्र साहू को गिरफ्तार किया है। वहीं उसके मां-पिता सहित अन्य परिजनों को हिरासत में लिया है। एसपी डी. श्रवण ने बताया कि आरोपी पहले से विवाहित होने की जानकारी शहीद पूर्णानंद के परिवार को नहीं थी और अपने आप को कुंवारा बताकर आरोपी शैलेष और उसके परिजनों को धोखे से शहीद पूर्णानंद की बहन से शादी रचाई। युवती की शिकायत के बाद आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की गई है।

बैलगाड़ी में बारात निकाल कर की थी ऐतिहासिक शादी
अर्जुनी निवासी आरोपी शैलेंद्र साहू अमरीका के न्यू जर्सी के रेस्टोरेंट में सैफ का काम करता है। पिछले कई सालों से वह अमरीका में ही रह रहा है। उसने 9 दिसंबर को जंगलपुर के ओनिशा साहू से शादी की। इस दौरान 11 बैलगाडिय़ों में बारात निकालकर शादी को ऐतिहासिक बनाने का प्रयास किया गया। बैलगाड़ी में सवार होकर दूल्हा-दुल्हन को ब्याहने गया था। बैलगाड़ी में बारात की वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ। इसी वीडियो ने अमरीकी दूल्हे की पोल भी खोल दी। शादी के महज छह दिन बाद दूल्हे की सच्चाई सामने आने से शहीद का पूरा परिवार सदमे में है। पीडि़त युवती का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। मामले में पुलिस ने आरोपी दूल्हा शैलेष साहू, उसके पिता हीरालाल साहू, मां हेमवती साहू निवासी अर्जुनी को धारा 498 ए, 418, 420, 494, 376, 34 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here