राजनांदगांव(दावा)। संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी ने आज कलेक्ट्रेट सभागृह में पत्रकार वार्ता लेकर बताया कि 17 दिसम्बर को भूपेश बघेल वाली कांग्रेस सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। कांग्रेस सरकार का यह कार्यकाल उपलब्धियों भरा रहा। श्री सोरी ने बताया कि इस दो साल के दौरान प्रदेश सरकार का पूरा फोकस गांव-गरीब किसान बेरोजगार, शिक्षा स्वास्थ्य व बिजली पानी पर रहा। उन्होंने कहा कि कोई भी सरकार जनता से वादे कर सत्ता में आती है। कांग्रेस ने चुनाव में जनता से पूछ कर जन घोषणा पत्र बनाए थे जिसमें हमने 36 वादे किये थे। सत्ता में आने के बाद हमने उस पर तेजी से काम किया। प्रदेश की जनता के लिए हितग्राही मूलक काम करते हुए किसानों की कर्ज माफी, बिजली बिल हाफ, पानी का बकाया, राशि माफ। धान का समर्थन मूल्य 25 सौ रूपये प्रतिक्विटल में खरीदी कर अंतर की राशि राजीव गांधी किसान योजना के तहत किसानों को चार किश्तों में दिया जिसकी एक किश्त अभी बांकी है।
नरवा गरूवा घुरवा बारी के कार्य को अंजाम
इस दौरान महापौर हेमा देशमुख, कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा, एसपी डी श्रवण, ए.एस.पी. सुरेषा चौबे की उपस्थिति में ससंदीय सचिव श्री सोरी ने बताया कि कोविड-19 की वजह से लोग परेशानी से जूझ रहे थे। मंदी का दौर शुरू हो गया था। इसके बाद भी प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के खाते में राशि डालने के कार्य हुए। मनरेगा के तहत सर्वोत्तम काम किया गया। गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी के कार्य किये गये। गोबर, गौ-मृत्र से कीटनाशक वर्मी कम्पोष्ट खाद का निर्माण, 14 हजार गांवों में 6 लाख टन से अधिक जैविक खाद तैयार तथा विक्रय व स्व-सहायता समूह के द्वारा नरवा, गुरूवा, घुरूवा बारी के कार्य को अंजाम दिया गया। इस माध्यम सेेेे काफी काम हुए व ज्यादा रोजगार भी सृजित हुए।
नौ हजार करोड़ रूपए का कर्ज माफ
इस दौरान राज्य सरकार द्वारा बुकलेट में बताया गया कि 17 लाख 82 हजार किसानों का लगभग 9 हजार करोड़ रूपये का कृषि ऋण माफ। 17 लाख से अधिक किसानों का 244:18 करोड़ का सिंचाई कर माफ। कृषि भूमि के अधिग्रहण पर मुआवजा राशि दो गुणा से बढ़कर चार गुना। 30 सितम्बर 2020 तक 4490:42 करोड़ रूपये का ऋण वितरण जो निर्धारित लक्ष्य का 58 प्रतिशत है। ब्याजमुक्त अल्पकालीन कृषि ऋण सहकारी समितियों के माध्यम से माध्यम से वितरीत प्राकृतिक आपदा से प्रभावित फसलों को क्षतिपूर्ति के लिए 378 करोड़ रूपये का भुगतान। कृषि उत्पादों के प्रसंस्करण के लिए हर विकासखण्ड में फूड पार्क की स्थापना 105 जगहों का चिन्हांकन। उक्त बाते पत्रकारों के वनोपज से सम्बंधित सवाल पर सोरी जी द्वारा बताई गई।
सोरी ने शराब बंदी के सवाल पर कहा कि वादा हम पूरा करेंगे। उन्होंने दूसरे राज्यों से छत्तीसगढ़ राज्य को अलग बताया। उन्होंने कहा कि शराब बंदी के सम्बंध में में बीजेपी वाले चिल्लाते जरूर है लेकिन एकराय बनाने अपने आदमी को नहीं भेजते। जनता कांग्रेस जोगी के लोग इस सम्बंध में एकराय बनाने जरूर आते है। जब हमने वादे किये है तो जरूर पूरा करेंगे। जन घोषणा पत्र के क्रियान्वयन में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। तमाम वादे धीरे-धीरे पूरा करने जा रहे है। जो टाईम मिला है उस अवधि में हम पूरी करेंगे।
पत्रकार वार्ता में प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष- पदम कोठारी, प्रवक्ता रूपेश दुबे, पंकज बांधव, मोतीलाल साहू, फिरोज अंसारी आसिफ अली आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे।