Home समाचार टे्रडर्स कोड खोलने के नाम पर 52 लाख की धोखाधड़ी

टे्रडर्स कोड खोलने के नाम पर 52 लाख की धोखाधड़ी

60
0
image description

शालीमार हेचरीज प्रायवेट लिमिटेड का मामला
राजनांदगांव(दावा)।
शालीमार हेचरीज प्रायवेट लिमिटेड में टे्रडर्स कोड़ खोलने के नाम पर 52 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस आरोपी के खिलाफ दारा 420 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी लव कुमार कक्कड पिता नरेन्द्र कुमार उम्र 35 वर्ष निवासी रामाधीन मार्ग राजनांदगांव ने शिकायत दर्ज कराया है कि आरोपी समीर कुमार चक्रवर्ती निवासी मकान नंबर 23 मुदलियार कालोनी थाना चिखली द्वारा मोबाइल से मुलाकात पश्चात जान पहचान हुआ और समीर द्वारा शालीमार हेचरिज प्रायवेट लिमिटेड कंपनी मे एरिया सेल्समेन के पद पर कार्य करने का हवाला देकर कंपनी में एक ट्रेडर्स कोड खोलने कहा गया।

आरटीजीएस के माध्यम से ली गई रकम
इस दौरान प्रार्थी लव कक्कड़ द्वारा इस विषय मे कोई जानकारी नहीं होने की बात कहने पर आरोपी द्वारा उसे विश्वास दिलाया गया कि पूरा कार्य उनके द्वारा किया जायेगा। प्रार्थी को विश्वास में लेकर आरोपी समीर द्वारा उपरोक्त कंपनी में ट्रेडर्स कोड खोलवाकर आरटीजीएस के माध्यम से कुल रकम 52 लाख 36 हजार 965 रूपये ट्रांसफर कर छल कपट एवं धोखाधडी कर फरार हो गया है। शिकायत पर पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

6 माह में डेढ़ से दो गुणा फायदा का लालच
आरोपी समीर चक्रवर्ती द्वारा प्रार्थी सेे कहा गया कि आप कुछ पैसे मेरी कंपनी के व्यापार में इन्वेस्ट करोगे तो आपको 6 महीने के अंदर डेढ़ से दो गुना का फायदा होगा। इस दौरान प्रार्थी द्वारा मना करने पर आरोपी बोलने लगा कि वह आईबी ग्रुप कंपनी जैसे मुर्गा बेचने का काम करता हूं, उसके माल का रेट ओपन करना मेरे हाथ मे रहता है। कुछ माल मैं कंपनी से नगद लेकर बाहर के ट्रेडर्स को बेच देता हूं, फिर वह मुझसे अपनी कंपनी के एक ट्रेडर्स कोड खोलने को कहा जिस पर मैने मना कर दिया था, लेकिन आरोपी द्वारा फोर्स करने पर रकम कंपनी में लगा दिया। फिर रुपए वापस नहीं किया गया। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here