तख्ती लेकर एसपी आफिस पहुंचे मृतक के परिजन
राजनांदगांव(दावा)। कुछ समय पहले जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में गैस रिसाव व ब्लास्ट होने से एक मरीज की मौत हो गई थी। इस मामले में डॉक्टर व अस्पताल के स्टाफ पर कार्रवाई करने मृतक के परिजन मंगलवार को तख्ती लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे थे। परिजनों ने कहा कि अब तक इस मामले में किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जबकि डाक्टर और स्टाफ की लापरवाही से गैस रिसाव के बाद ब्लास्ट होने से उसके पिता की मौत हुई थी।
गौरतलब है कि गत दो दिसम्बर को जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में गैस रिसाव के बाद ब्लास्ट होने से बालोद जिला के कांदूल निवासी मोहन सिंग की मृत्यु हो गई थी। मृतक के परिजनों ने मामले में उपस्थित ड्यूटी डॉक्टर, उपस्थित स्टॉफ नर्स और वार्ड ब्याय पर लापरवाही का आरोप लगाया था। मृतक के परिजनों द्वारा चार दिसम्बर को शिकायत प्रस्तुत कर उपस्थित डॉक्टरों, नर्सों व वार्ड ब्याय के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर दंडात्मक कार्यवाही की मांग की थी, लेकिन आज तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज मृतक के परिजन एसपी को ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे। मृतक के पुत्र नरेश चंद्रवंशी ने बताया कि घटना के बाद मेरा तथा साक्षियो का बयान दर्ज नहीं किया गया है। पुत्र नरेश ने इस मामले की उच्च अधिकारियों से निष्पक्ष जांच करा कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।