Home समाचार जंगलपुर नाला के पास चार एकड़ में अवैध प्लाटिंग

जंगलपुर नाला के पास चार एकड़ में अवैध प्लाटिंग

48
0

प्रशासन और ग्राम पंचायत फरहद भी बेखबर
राजनांदगांव(दावा)।
शहर सहित आसपास के गांवों में अवैध प्लाटिंग का खेल फिर तेज हो गया है। शहर सीमा से लगे डोंगरगांव रोड स्थित जंगलपुर नाला के पास चार एकड़ खेत में अवैध प्लाटिंग की जा रही है। इसके लिए खेत को समतल करा लिया गया है। मार्किंग की तैयारी भी कर ली गई है। फरहद पंचायत क्षेत्र में आने वाले इस खेत में अवैध प्लाटिंग की सूचना प्रशासन को न तो पंचायत की तरफ से दी गई है और न ही पटवारी ने सक्षम अधिकारियों को कोई जानकारी दी है।

शहर से करीब तीन किलोमीटर दूरस्थ फरहद क्षेत्र में जंगलपुर नाला के पहले मोड़ पर शहर के दलालों ने खेती जमीन को आवासीय बताकर उसे टुकड़ों में बेचना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं इसे लेकर किसी भी तरह के नियमों या प्रक्रिया का पालन ही नहीं किया गया है। ग्राम पंचायत को भी अवैध प्लाटिंग की कोई जानकारी नहीं है। स्टेट हाइवे पर खुलेआम अवैध प्लाटिंग की जानकारी पंचायत या पटवारी को नहीं होना संदेहों को जन्म दे रहा है। जंगलपुर नाला के पास हनुमान मंदिर के ठीक पीछे खेती जमीन शहर के ही किसी व्यापारी की थी, जिसे दलालों ने एकमुश्त सौदा के बाद टुकड़ों में बेचना शुरू कर दिया। रोड, नाली, पानी व बिजली आदि का कोई पता ही नहीं है, लेकिन शहर के लोगों को इसे आवासीय करा लेने का भरोसा दिलाकर धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। तहसील या ग्राम एवं नगर निवेश विभाग को भी इस बारे में अभी भनक नहीं है।

पटवारी की भूमिका पर उठ रहे सवाल
अवैध प्लाटिंग वाला क्षेत्र फरहद पटवारी हल्का में आता है। स्टेट हाइवे जैसी प्राइम लोकेशन वाली जगह पर नियमों को ताक में रखकर की जा रही अवैध प्लाटिंग रोकना तो दूर, सक्षम अधिकारियों को भी अवगत नहीं कराया जाना कई सवाल खड़े कर रहा है। उपसरपंच लोकेश्वर देवांगन ने बताया कि दूसरों के माध्यम से अवैध प्लाटिंग की जानकारी मिली है। पंचायत के पास किसी भी तरह का आवेदन इसे लेकर नहीं आया है।

फरहद क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग की शिकायत मिली है। पटवारियों की हड़ताल के कारण अभी कुछ नहीं हो पाया है। जल्द ही रिपोर्ट मंगाकर कार्रवाई की जाएगी।
मुकेश रावटे, एसडीएम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here