Home समाचार भाजपा नेता पर एफआईआर के आश्वासन पर चक्काजाम स्थगित

भाजपा नेता पर एफआईआर के आश्वासन पर चक्काजाम स्थगित

51
0

टेडेसरा के भाजपा नेता पर फर्जी तरीके से धान बेचने व लोन लेने का आरोप
राजनांदगांव(दावा)।
राजनांदगांव ब्लाक के टेडेसरा के ग्रामीणों ने गांव के भाजपा नेता सुदर्शनदास मानिकपुरी पर फर्जी तरीके से धान बेचने व बैंक से लोन लेने का आरोप लगाया था और मामले की जांच करने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया था। इस मामले में कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीण गुरुवार को टेड़ेसरा में चक्काजाम करने पहुंचे थे। चक्का जाम की जानकारी मिलने पर तहसीलदार रमेश मोर और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। तहसीदार द्वारा भाजपा नेता सुदर्शन मानिकपुरी पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया तब जा कर ग्रामीण शांत हुए और प्रदर्शन से पीछे हटे।

टेडेसरा निवासी कांग्रेस नेता भागवत साहू एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा भाजपा नेता सुदर्शन दास मानिकपुरी निवासी टेड़ेसरा पर सोसाइटी से फर्जी तरीके से 57000 हजार नगद, खाद 1335 एवं बीमा किस्त 1257 कुल 59592 हजार लोन लेने और पिछले वर्ष के लोन के बदले 73043 रुपए लोन माफी कराने का आरोप लगया है। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि सुदर्शन मानिकपुरी को ग्राम अंजोरा की भूमि पर जिसमें 39295.62 एवं फसल बीमा राशि प्राप्त हुई है। पिछले वर्षों में भी सुदर्शन मानिकपुरी ग्राम अंजोरा भूमि के बदले में बैंक लोन ,धान बिक्री, खाद बीमा का लाभ लेता रहा है।

शिकायतकर्ता भागवत साहू एवं ग्रामीणों का कहना है कि सुदर्शन मानिकपुरी बिना भूमि के शासकीय योजना का लाभ ले रहा है, इसलिए उनके विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज हो ऋण पुस्तिका जमा करवाया जाए। मौके पर पहुंचे तहसीलदार रमेश मोरे ने किसानों एवं ग्राम वासियों को आश्वस्त किया कि सोमवार तक सुदर्शन मानिकपूरी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर जिला कांग्रेस महामंत्री भागवत साहू, तहसीलदार रमेश चंद मोर, आरआई, पटवारी जिला पंचायत सदस्य अंगेश्वर देशमुख, जनपद उपाध्यक्ष रोहित चंद्राकर, जनपद सदस्य तुलदास साहू, जनपद सभापति मोहनीश धनकर, जनपद सभापति खिलेश्वरी साहू, परसराम साहू, पूर्व जनपद सदस्य योगेंद्र दास वैष्णव, पूर्व सरपंच शैलेश साहू, सरपंच टेड़ेसरा दानी साहू, उपसरपंच देवलाल साहू, भुवन सिंह मंडावी, महेश साहू, लखन साहू, खुमान दास साहू, खेमू राम साहू,, उत्तम सेन, डोमार साहू, बीरबल साहू, भूषण साहू, बिसेसर साहू, दानी देवी साहू, जगन्नाथ साहू, भीषम साहू, भूषण साहू, नन्द किशोर, बोधी राम, गिरधर साहू, एवं अन्य किसान मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here