Home समाचार प्रदेश भाजपा ने जिला संगठन प्रभारियों की नियुक्ति की

प्रदेश भाजपा ने जिला संगठन प्रभारियों की नियुक्ति की

51
0
image description

खूबचंद रायपुर, नीलू धमतरी तो संजय श्रीवास्तव नांदगांव के होंगे प्रभारी
रायपुर (दावा)।
प्रदेश भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने आज जिले के प्रभारी, सह-प्रभारी संगठन प्रभारियों की नियुक्ति की है। जो कि निम्नानुसार हैं:- जिला रायपुर शहर-खूबचंद पारख, रायपुर ग्रामीण-डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, प्रहलाद रजक, बलौदाबाजार-मोतीराम चंद्रवंशी, अशोक पांडेय, गरियाबंद-राकेश यादव, महासमुंद-जगन्नाथ पाणिग्राही अवधेश चंदले, धमतरी-नीलू शर्मा, भिलाई-संतोष बाफना, दुर्ग -पुरदंर मिश्रा, बालोद-केदार गुप्ता, बेमेतरा-डॉ. अजय राव, राजनांदगांव-संजय श्रीवास्तव, कवर्धा लखनलाल साहू, कांकेर-निरंजन सिन्हा, कोण्डागांव – प्रफुल्ल विश्वकर्मा, नारायणपुर-भरत मटियारा, बस्तर-लोकेश कावडिय़ा, दंतेवाड़ा-डॉ. सुभाऊ कश्यप, सुकमा-जगदीश (रामू) रोहरा, बीजापुर -श्रीनिवास राव मद्दी, धनीराम बारसे, बिलासपुर मोतीलाल साहू, गौरेला- पेण्ड्रा- मरवाही डॉ. जे.पी. शर्मा, सौरभ सिंह, मुंगेली-शंकरलाल अग्रवाल, राजेन्द्र शर्मा, जांजगीर चांपा रजनीश सिंह, इन्द्रजीत सिंह गोल्डी, कोरबा-गिरधर गुप्ता, विक्रांत सिंह, रायगढ़-विजय शर्मा, विकास महतो, जशपुर-गुरूपाल भल्ला-रामकिशुन सिंह, सरगुजा ज्योतिनदं दुबे, सूरजपुर-राजा पाण्डेय, बलरामपुर-अनिल केशरवानी, नरेश नन्दे, कोरिया प्रबलप्रताप सिंह जूदेव, (पवन साय) प्रदेश महामंत्री (संगठन) नियुक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here