Home समाचार यूके से लौटे 91 यात्री, कोरोना के नए स्ट्रेन से हड़कंप

यूके से लौटे 91 यात्री, कोरोना के नए स्ट्रेन से हड़कंप

41
0

रायपुर। यूके (यूनाइटेड किंगडम) में मिले कोरोना वायरस के नए रूप (नया स्ट्रेन) से दुनिया भर में एक बार फिर हड़कंप मचा हुआ है, वहीं छत्तीसगढ़ में भी यूके से आने वाले हवाई यात्रियों की संख्या 91 बताई जा रही है। इनमें अकेले रायपुर से 40, दुर्ग से 34 और अन्य जिलों से करीब 17 यात्री शामिल हैं। ऐसे में खतरनाक वायरस की एंट्री को लेकर खतरा मंडराने लगा है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि जो भी बाहर से यात्री आ रहे हैं, उन्हें होम क्वारंटाइन में रखा जा रहा है। यदि कोई कोरोना पाजिटिव पाया जाता है तो उसे अलग से रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि बताया जाता है कि कोरोना का नया स्ट्रेन वर्तमान वायरस की तुलना में अधिक जल्दी से फैलता है, लेकिन अभी तक इसके प्रमाण नहीं मिले हैं कि यह अधिक जानलेवा है। बता दें कि कोरोना के नए स्ट्रेन यूवीआइ 2020/12/1 की पहचान ब्रिटेन में की गई है। इसके बाद भारत समेत कई देशों ने ब्रिटेन आने-जाने वाली तमाम उड़ानों को रद्द कर दिया है।

छत्तीसगढ़ में फिर बड़े मौत के आंकड़े
गुरुवार को प्रदेश में एक बार फिर मौत के आंकड़े बढ़ गए। इस दिन 19 की मौत हुई। प्रदेश में 1,232 नए कोरोना के मरीज मिले। इनमें सबसे ज्यादा मरीज जांजगीर में 122 और रायपुर में कोरोना के 119 केस मिले हैं। इसके अलावा दुर्ग में 87, राजनांदगांव में 82, बालोद में 52, बेमेतरा में 23, कबीरधाम में 19, धमतरी में 67, बलौदाबाजार में 30, महासमुंद में 60, गरियाबंद में 18, बिलासपुर में 106, रायग? में 86, कोरबा में 46, मुंगेली में 10, जीपीएम में 13, सरगुजा में 54, कोरिया में 35, सूरजपुर में 71, बलरामपुर में 28, जशपुर में 28, बस्तर में 10, कोंडगांव में 27, दंतेवाड़ा में पांच, सुकमा में तीन , कांकेर में 20, नारायणपुर में छह और बीजापुर में पांच नए मरीज मिले हैं। हालांकि इस दिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 1,426 रही।

कोरोना मीटर
1,232 कोरोना के नए मरीज मिले आज
2,72,426 कोरोना अब तक मिले मरीज
15,153 मरीज अभी भी सक्रिय
1,426 मरीज आज हुए स्वस्थ
2,54,024 मरीज अब तक हुए स्वस्थ
19 मौतें हुईं आज
3249 मौतें हुईं अब तक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here