कार्यस्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों ने बंद कराया काम
छुरिया(दावा)। शासकीय शराब दुकान की प्रस्तावित भूमि पर भवन निर्माण कार्य को रोकने वनांचल क्षेत्र के 21 ग्रामों के ग्रामीण लामबंद होकर कार्यस्थल पर पहुंचकर ठेकेदार को चेतावनी देते हुए शासकीय शराब दुकान निर्माण को बंद करा दिया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त स्थल पर शराब दुकान खोले जाने से इस मार्ग से गुजरने वाले खासकर बच्चों एवं महिलाओं को अभद्र व्यवहार का सामना करना पड़ सकता है। इसी के मद्देनजर प्रस्तावित भूमि से शासकीय शराब दुकान हटाकर अन्यत्र स्थान पर ले जाने की मांग की गई है। ग्रामीणों ने पैदल रैली निकालकर शराब दुकान को हटाने नारे लगाते हुए कलेक्टर के नाम नगर पंचायत सीएमओ एवं तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।
ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार नगर पंचायत के अधीन चंदैनीडीह में शासकीय शराब दुकान निर्माण के लिए 10 लाख रूपये की स्वीकृति मिली थ, जिसका विरोध ग्रामीणों ने किया था और प्रस्तावित भूमि पर शराब भ_ी नहीं खोलने की मांग की गई थी। इसके लिए ग्रामीणों ने संयुक्त हस्ताक्षर अभियान चलाकर उच्चाधिकारियों के समक्ष लिखित आवेदन प्रस्तुत किया था, जहां उन्हें अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया था कि उक्त स्थल पर शराब दुकान नहीं खोला जायेगा, लेकिन उसके उपरांत भी विगत आठ-दस दिनों से चंदैनीडीह में शासकीय शराब दुकान का निर्माण ठेकेदार द्वारा जारी है, जिसके विरोध में गोपालपुर, भेजराटोला, खोभा, बजरंगपुर, मोरकुटुम्ब, सहित 21 ग्रामों के ग्रामीणों ने बुधवार को छुरिया पहुंचकर विरोध जताते हुए निर्माण कार्य बंद कराया और तहसीलदार शिव कंवर एवं नगर पंचायत सीएमओ विभासिंह को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा और शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि उक्त स्थल पर शराब दुकान का निर्माण किया जायेगा तो ग्रामीण उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान मदन नेताम, देशराम, भानुराम, दिलीप कोर्राम, रमेश कोर्राम, कोमल, चैनूराम, बसंत, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
जनपद अध्यक्ष ने किया ग्रामीणों का समर्थन
चंदैनीडीह में शराब दुकान निर्माण बंद कराने पहुंचे ग्रामीणों को जनपद अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव, जनपद उपाध्यक्ष एकांत चंद्राकर, पूर्व मंडल महामंत्री शेखर भरद्वाज, मयाराम साहू, का समर्थन मिला है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे शराब दुकान निर्माण को बंद कराने उनके साथ हैं। एक तरफ कांग्रेस सरकार शराब बंदी की बात करती हैं, वहीं दूसरी तरफ शराब दुकान खोले जा रहे हैं, जिससे क्षेत्र का माहौल खराब होते जा रहा है। ग्रामीणों को देख, नगर पंचायत प्रवेश द्वार में लगा ताला
प्रस्तावित भूमि पर चंदैनीडीह में शराब दुकान निर्माण के विरोध में जब ग्रामीणों का जत्था नगर पंचायत पहुंचा तो भीड़ देखकर घबराए नगर पंचायत के कर्मचारियों ने प्रवेश द्वार पर ताला जड़ दिया, जिसे देखते हुए ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की। इसी बीच पुलिस के पहुंचते ही नगर पंचायत के कर्मचारियों ने ताला खोला और ग्रामीणों को चार-पांच की संख्या में सीएमओ से मिलकर बातचीत करने कहा। इस पर ग्रामीण भड़क उठे और सीएमओ को सबके सामने आने का आग्रह किया, तब तत्काल सीएमओ विभासिंह ग्रामीणों के समक्ष पहुंची और उनकी समस्या सुनी। उन्होंने उनकी मांगों को उच्चाधिकारियों को अवगत कराने की बात कही।