Home समाचार चार दिन ड्यूटी, महीने भर की हाजिरी!

चार दिन ड्यूटी, महीने भर की हाजिरी!

43
0

डोंगरगांव बीटीआई में चल रहा खेल
राजनांदगांव(दावा)।
शीर्षक चौंकाने वाला जरूर है, लेकिन बात सोलह आने सच है। ऐसा ही कुछ चल रहा है डोंगरगांव के बीटीआई में, जहां का एक कर्मचारी सिर्फ चार-पांच दिन ही ड्यूटी कर पूरे माह भर की हाजिरी रजिस्टर में दर्ज कर रहा है।

सूत्रों के अनुसार डोंगरगांव बीटीआई में पदस्थ एक व्याख्याता अक्सर आए दिन ड्यूटी से नदारद रहता है और बड़ी आसानी से संस्था की हाजिरी रजिस्टर में हस्ताक्षर भी कर देता है। इतना ही नहीं यह शख्स अक्सर आफिशियल वर्क बताकर कभी बिलासपुर तो कभी रायपुर जाना बताकर गायब रहता है। दिलचस्प बात यह है कि आफिस से अवकाश पर रहने के लिए यानि छुट्टी के लिए कोई आवेदन भी नहीं देता और बकायदा सप्ताह में एक दिन आकर हाजिरी रजिस्टर में दस्तखत कर देता है। हैरत की बात यह भी है कि बीटीआई का प्राचार्य भी उस कर्मचारी के सामने एक तरह से सरेंडर की स्थिति में है।

पाठकों को बता दें कि यही वह शख्स है, जिस पर गबन का आरोप लगा है और विभागीय जांच में करीब साढ़े चार लाख रूपए के गबन की पुष्टि भी हुई है। जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को भी सौंप दी गई है। मामले में जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम का कहना है कि रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। अब आगे की कार्रवाई के लिए राज्य शासन को पत्र लिखा जाएगा। देखने वाली बात होगी कि इस मामले में राज्य शासन द्वारा गबन के आरोपी व्याख्याता पर क्या कार्रवाई की जाएगी?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here