गांव के पास फेंका शव, भाजपा नेता को माफी मांगने का फरमान
राजनांदगांव(दावा)। नक्सलियों ने मानपुर थाना क्षेत्र के परदोनी गांव में ंबुधवार की रात में सरपंच के पति की अगवा कर हत्या कर दी। पहले लाठी-डंडे से बेदम पीटा गया। उसके बाद नक्सली शव को गांव के पास ही फेंककर भाग गए। वहीं घर के बाहर खड़े धान से लदे ट्रैक्टर में भी आग लगा दी। नक्सलियों ने पर्चा फेंककर स्थानीय भाजपा नेता को माफी मांगने का फरमान भी जारी किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मानपुर थाना क्षेत्र के परदोनी गांव में नक्सलियों द्वारा पुलिस की मुखबीरी के शक में सरपंच पति की हत्या कर दी गई। बीती रात में सशस्त्र नक्सली परदोनी गांव पहुंचे और घर में सो रहे सरपंच पति को उठाकर गांव के बाहर ले गए और वहां पर सरपंच पति की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर फरार हो गए। घटना के बाद परदोनी सहित आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है।
टैक्टर को आग लगाने की कोशिश
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब 10 बजे 15 से 20 नक्सली परदौनी गांव पहुंचे और सरपंच सोनारो सलामे के पति मैनूराम सलामे (47) को पुलिस का मुखबीर होने का आरोप लगाकर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। नक्सलियों ने सरपंच के पति मैनूराम को पहले घर से बाहर निकाले और उसकी पिटाई शुरू कर दी। मैनूराम की पत्नी और बच्चों ने उसे छुड़ाने की कोशिश की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मैनूराम की पीट-पीटकर हत्या करने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। उन्होंने सरपंच के घर पर रखे ट्रैक्टर में आग लगाने की भी कोशिश की। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को बरामद किया।
भाजपा नेता को बताया संघ का आदमी, 25 अन्य को भी चेतावनी
पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना स्थल पर नक्सलियों ने पर्चा फेंका है, उसमें वारदात की जिम्मेदारी आरकेबी डिवीजन ने ली है। उनके हवाले से बयान जारी कर भाजपा नेता राजू टांडिया को आरएसस का नेता बताते हुए जनता से माफी मांगने का फरमान जारी किया है। माफी नहीं मांगने पर जान से मारने की चेतावनी दी है। इसके साथ ही 25 अन्य लोगों को भी कथित तौर पर पुलिस का मुखबिर बताते हुए चेतावनी दी गई है। ज्ञात हो कि पिछले 15 दिनों में मानपुर क्षेत्र में नक्सली दो हत्याएं कर चुके हैं। पूर्व सरपंच से पहले नक्सलियों ने 29 दिसंबर को मानपुर थाने से महज 4 किमी दूर टांगापानी गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसके ऊपर भी नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया था।
सांसद ने की मानपुर में नक्सल हत्या की भत्र्सना
राजनांदगांव(दावा)। जिले के नक्सल प्रभावित मानपुर में पूर्व सरपंच मैनू राम सलामे की हत्या पर चिंता व्यक्त करते हुए सांसद संतोष पांडेय ने उक्त हिंसा की भत्र्सना करते हुए कहा कि ऐसे घृणित कृत्य की जितनी निंदा की जाए कम है. उन्होंने शोक संतप्त परिवार के दुख को अपना दुख बताते हुए परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त करते हुए कहा कि वामपंथियों द्वारा फेंके गए पर्चे में मानपुर भाजपा मंडल के अध्यक्ष राजीव टांडिया को दी गई धमकी वामपंथियों के पथभ्रष्ट होने की निशानी है. श्री टांडिया ने हमेशा आदिवासी एवं वनवासियों के पक्ष में आवाज उठाई है. पुलिस प्रशासन को चाहिए कि श्री टांडिया सहित वामपंथियों द्वारा चिन्हित अन्य नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए वामपंथियों पर लगाम लगाएं इतना ही नहीं वामपंथ की शरण में गए समाज से विमुख आदिवासी भाइयों को समाज की मुख्यधारा में जोडऩे के लिए पुलिस सहित उनके परिजन प्रयास करें.