ठगी के आरोप के बाद जांच कार्रवाई में आई कई खामियां
खैरागढ़(दावा)। विगत दिनों घाघरा में पदस्थ आरक्षक मोतीलाल यादव के द्वारा माधव मेमोरियल अस्पताल के ऊपर ठगी का आरोप लगाकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया था, जिस पर एसडीएम ने त्वरित कार्रवाई करते हुये जांच टीम गठित कर माधव मेमोरियल अस्पताल की जांच-पड़ताल करने निर्देश दिया.
गुरूवार 14 जनवरी की शाम जिले से पहुंचे ड्रग इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार चौबे, श्रीमती प्रियंका धु्रव व कु.अजरा कुरैशी सहित वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.पीएस परिहार, बीएमओ डॉ.विवेक बिसेन, नायब तहसीलदार लीलाधर मंडावी, संजय श्रीवास्तव व सतंजय ठाकुर ने किल्लापारा स्थित माधव मेमोरियल अस्पताल पहुंचकर छापेमारी की, जहां उन्हें कई खामियां देखने को मिली. जांच के दौरान पूरे अस्पताल को खंगाला गया, जहां से अस्पताल का रसीद मिली, जिसमें एक ही तारीख को 12 लोगों से 6-6 हजार रूपये लेने की जानकारी मिली, लेकिन मरीज से इतनी बड़ी रकम किस उपचार के लिये लिया, इसका उल्लेख रसीद में नहीं था और न ही अस्पताल के संचालक के पास कोई उचित जवाब था.
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों की जांच के लिये एक भी योग्य डॉक्टर नहीं थे और न ही हॉस्पिटल स्टॉफ के पास आवश्यक डिग्रियां थीं. अस्पताल के संचालक डॉ.दुग्धेश्वर साहू ने जांच के दौरान यह स्वीकार किया कि उन्होंने ही सीएएफ जवान का इलाज किया था और दवाईयां भी लिखी थी जबकि दुग्धेश्वर के पास केवल होम्योपैथी की डिग्री है उसके बाद भी वह एलोपैथी की दवाईयां मरीजों को देते थे.
घाघरा के जवान मोतीलाल यादव द्वारा अस्पताल की शिकायत की गई थी, जिसके बाद एसडीएम के द्वारा जांच टीम गठित की गई. अस्पताल के जांच के दौरान कई अनियमितताएं पायी गई, जिसके बाद अस्पताल के कुछ हिस्सों को सील किया गया है, क्योंकि अस्पताल में ही कुछ फैमली किराये पर निवास करते हैं. अस्पताल में डॉ.आशुतोष भारती के नाम से रजिस्ट्रेशन के लिये अप्लाई किया गया है, लेकिन उनसे दूरभाष से बात करने पर किसी मरीज को अस्पताल में भर्ती नहीं करने की जानकारी दी. उच्च अधिकारियों के आगामी आदेश के बाद उचित कार्यवाही की जायेगी.
– डॉ.विवेक बिसेन, बीएमओ खैरागढ़