डोंगरगढ़ (दावा)। ग्राम पलांदूर के आंगन बाड़ी केंद्र क्रमांक एक में गत दिनों आंगनबाड़ी भवन में रखे गैस सिलेंडर के रेगुलेटर में आग लगने का मामला सामने आया है. जिस समय यह घटना घटी भवन में 15 बच्चे उपस्थित थे. जिन्हें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने आनन-फानन में रूम से बाहर निकाला गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी भवन में रखें गैस सिलेंडर के रेगुलेटर में अचानक आग लग गई. आंगनबाड़ी भवन में 15 बच्चों के लिए गैस में सहायिका महेश्वरी वर्मा द्वारा कुकर में दाल चढ़ाया गया था. इस दौरानअचानक रेगुलेटर में आग लगने से सहायिका डरकर चिल्लाते हुए बाहर निकली तभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने सभी 15 बच्चों को भवन से बाहर निकाला. घटनास्थल पर पहुंचे सरपंच लखन सिंह वर्मा, मैदान में काम कर रहे मजदूर लतखोर यादव, सुधा वर्मा, दिनेश वर्मा और पाइप लाइन सुधारने वाले रूपचंद साहू ने हिम्मत दिखाई और आग पर काबू पाया. सिवनी कला इंडियन गैस एजेंसी से गैस टंकी को बदला गया.
सुपरवाइजर को जानकारी नहीं दी गई
इतनी बड़ी गंभीर घटना के संबंध में आंगनबाड़ी सुपरवाइजर को जानकारी नहीं दी गई. सुपरवाइजर मृदु भासी को इस घटना के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है. जो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका की लापरवाही को दर्शाता है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा चूल्हे को नीचे में रखकर खाना बनाया जाता है. इस वजह से ऊपर टंकी की ओर गैस चली जाती है. जिससे रेगुलेटर में आग लगने का खतरा बना रहता है. गैस एजेंसी द्वारा बताया गया कि गैस चुला हमेशा गैस टंकी के ऊपर प्लेटफार्म में होना चाहिए.