डोंगरगांव-चौकी रोड पर कुमर्दा में बुधवार रात को दर्दनाक हादसा
राजनांदगांव(दावा)। डोंगरगांव से अंबागढ़ चौकी रोड स्थित कुमर्दा में बीती रात को तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे घुस गई, जिससे कार सवार गैंदाटोला के दो युवा व्यापारियों की मौत हो गई। ट्रक व कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के सामने हिस्से के परखच्चे उड़ गए। इस घटना से गैंदाटोला में मातम का माहौल है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की दरमियानी रात करीब दो बजे गैंदाटोला के दो युवक देवेन्द्र देवांगन और तीरथ सोनी कार में सवार होकर राजनांदगांव से अपने घर जा रहे थे। इसी बीच कुमर्दा में तेज रफ्तार कार सड़क किनारे धान भरकर खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
चालक को झपकी आने से घटना
बताया जाता है कि हादसे में देवेन्द्र देवांगन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा युवा व्यवसायी तीरथ सोनी ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। दोनों युवक गैंदाटोला के कारोबारी हैं। देवेन्द्र देवांगन का जहां बूट हाउस है, वहीं तीरथ सोनी परंपरागत सोनार है। माना जा रहा है कि कार चालक को अचानक झपकी आने के कारण वह रफ्तार पर नियंत्रण नहीं रख सका और कार सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे जा घुसी।
पत्नी से मिल कर दुर्ग से लौट रहे थे
जानकारी के मुताबिक दोनों युवा व्यापारी बुधवार दोपहर को राजनांदगांव में कारोबारी खरीदी के लिए पहुंचे थे। तीरथ सोनी की धर्मपत्नी दुर्ग गई हुई थी। पत्नी से मिलने के लिए दोनों दुर्ग पहुंचे। वापसी के दौरान रात करीब दो बजे कुमर्दा स्थित पेट्रोल पंप के समीप रोड किनारे खड़े धान से भरे ट्रक के पीछे पीछे जा घुसी। इस हादसे में कार का सामने हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
गैंदाटोला में मातम का माहौल
घटना की खबर के बाद डोंगरगांव थाना प्रभारी केपी मरकाम मौके पर पहुंचे। एएसपी जयप्रकाश बढ़ई ने बताया कि हादसे में दोनों युवकों की मौत हुई है। मामले की पुलिस जांच जारी है। इधर गैंदाटोला में युवकों की मौत की खबर से मातम का माहौल है। गुरुवार को दोनों मृत युवा व्यापारी तीरथ सोनी और देवेन्द्र देवांगन का गमगीन माहौल में स्थानीय मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। घटना से दोनों के परिवार में शोक की लहर है।