डीएफओ ने कहा- पदाधिकारियों को जांच का अधिकार नहीं
राजनांदगांव(दावा)। जिला पंचायत में आयोजित सामान्य सभा की बैठक में पदाधिकारियों द्वारा वन विभाग में हो रहे कार्यों की जानकारी नहीं देने व कुछ कार्यों में गुणवत्ता पर ध्यान नहीं देने की बात कही।
इस दौरान बैठक में मौजूद डीएफओ बीपी सिंह द्वारा जिला पंचायत के पदाधिकारी व सदस्यों को जांच का अधिकार नहीं होने की बात कही गई। डीएफओ के इस बयान से आक्रोशित जिला पंचायत सदस्यों द्वारा बैठक में जमकर हंगामा किया गया। हंगामे के बाद डीएफओ को माफी मांगना पड़ी।
जिला पंचायत में गुरुवार को सामान्य सभा की बैठक रखी गई थी। इस दौरान जिपं सदस्य अरूण यादव ने मुद्दा उठाया कि वन विभाग में कई निर्माण कार्य अधूरे पड़े हैं। निर्माण कार्यों की जानकारी तक नहीं दी जाती है। सदस्यों की ओर से शिकायत के बाद भी जांच नहीं कराए जाने पर डीएफओ से सवाल किया गया तो उन्होंने सदस्यों के पास जांच का अधिकार नहीं होने की बात कह दी, जिस पर सदन में जमकर हंगामा हुआ। सदस्यों ने डीएफओ के इस बयान पर जमकर हंगामा मचाया, जिस पर उन्हें क्षमा याचना करना पड़ा, तब जाकर मामला शांत हुआ।
बिजली विभाग के अफसरों को भी घेरा
बैठक में बिजली कंपनी के अफसरों को भी सदस्यों ने घेरा। सदस्यों ने कहा कि किसानों की ओर से स्थाई और अस्थाई कनेक्शन के लिए डिमांड राशि जमा कर दी गई है, पर कनेक्शन नहीं दिया गया है। सदस्यों ने पूछा कि यह टारगेट कब तक पूरा होना है, जिस पर अफसर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। खैरागढ़ लोनिवि की ओर से दो बार टेंडर निरस्त किए जाने के विषय पर सदस्यों ने आरोप लगाया कि चहेते ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने टेंडर निरस्त कर रहे हैं।
ब्लैक लिस्टेड ठेकेदारों को काम देने का आरोप
बैठक में जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र यादव द्वारा जिले में सड़कों के निर्माण कार्य में ब्लैक लिस्टेड ठेकेदारों को काम देने का आरोप लगाया। यादव ने कहा कि ब्लैक लिस्टेड ठेकेदारों द्वारा सड़कों के निर्माण में घोर लापरवाही बरती जा रही है। निर्माण में गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कोलिहापुरी से मेढ़ा तक बन रही सड़क का हवाला भी दिया। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के ईई द्वारा भी कोई जवाब नहीं दिया गया। बैठक में जिला पंचायत सदस्यों व पदाधिकारियों के द्वारा पूछे गए सवालों का अधिकारियों द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। इस मामले को लेकर जिला पंचायत में अधिकारियों की जमकर खबर ली गई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू, उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, सांसद प्रतिनिधि भाजपा नेता भरत वर्मा व जिला पंचायत के पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद थे।