Home समाचार नाबालिग को हवस का शिकार बनाने वाला सिपाही बर्खास्त

नाबालिग को हवस का शिकार बनाने वाला सिपाही बर्खास्त

46
0

चिल्हाटी थाने में पदस्थ सिपाही ने घटना को दिया अंजाम
राजनांदगांव (दावा)।
जिले के चिल्हाटी थाने में पदस्थ एक सिपाही द्वारा नाबालिक लड़की से दुष्कर्म करने के मामले में एसपी ने आरोपी आरक्षक को निलंबित करने की बजाय सीधे बर्खास्त कर दिया है। साथ ही आरोपी आरक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार चिल्हाटी थाने में पदस्थ आरक्षक रमेश बंजारे द्वारा एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपनी हवस का शिकार बनाया गया था। इस बात की भनक जैसे ही ग्रामीणों को लगी, आरक्षक की बेदम पिटाई करते हुए उसे थाना के सुपुर्द कर दिया गया था। घटना की जानकारी एसपी डॉ. श्रवण कुमार को होते ही गंभीरता दिखाते हुए एसपी ने थानेदार दिनेश यादव को बिना किसी दबाव के पास्को एक्ट के तहत आरक्षक के विरूद्ध अपराध दर्ज करने का निर्देश दिया। साथ ही एसपी ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरक्षक को पद से बर्खास्त कर दिया है।

उन्होंने बताया कि जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी का बोध होने के बावजूद आरक्षक ने यह कृत्य किया है। लिहाजा उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। घटना दो दिन पुरानी है। चिल्हाटी इलाके में आरक्षक के इस हरकत को देखकर ग्रामीणों ने पुलिस के प्रति नाराजगी व्याप्त है। पुलिस आरोपी आरक्षक रमेश बंजारे के खिलाफ धारा 363, 376 भादंवि और 4,6 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here