Home समाचार लग्झरी कार में तस्करी, एमपी की 20 पेटी शराब जब्त

लग्झरी कार में तस्करी, एमपी की 20 पेटी शराब जब्त

46
0

भानपुरी के पास नाकेबंदी कर दो तस्करों को पकड़ा
राजनांदगांव(दावा)।
जिले में पड़ोसी राज्यों से शराब की तस्करी का अवैध कारोबार जोरों पर चल रहा है। आबकारी विभाग की टीम ने गुरुवार को भानपुरी के पास नाकाबंदी कर लग्झरी कार में मध्यप्रदेश से शराब की तस्करी कर ला रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को आबकारी विभाग की टीम द्वारा सूचना के आधार पर नेशनल हाइवे स्थित भानपुरी के पास रात्रि में नाकेबंदी कर वाहनों की जांच की गई। इस दौरान संदिग्ध वाहन भानपुरी से बाकल मार्ग में घुस गया, जिसका पीछा किया गया और वाहन को रोककर उसकी तलाशी ली गई। कार क्रमांक सीजी 08/ बी 6515 में अवैध मदिरा परिवहन करते संदीप वाल्दे पिता दीनदयाल वाल्दे उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 2, दंतेश्वरी पारा डोंगरगढ़ और पुनेश साहू पिता अश्वनी साहू उम्र 33 वर्ष निवासी अछोली थाना डोंगरगढ़ को 20 पेटी गोवा व्हिस्की के साथ गिरफ्तार किया गया। जब्त मदिरा की कीमत लगभग 1,30,000 रूपए एवं वाहन की अनुमानित मूल्य 5 लाख रुपए है। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),36, 59 (क) का अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here