Home खेल चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया की पकड़ मजबूत, अश्विन-अक्षर ने इंग्लैंड को...

चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया की पकड़ मजबूत, अश्विन-अक्षर ने इंग्लैंड को बैकफुट पर भेजा

83
0

चेन्नई। रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल की जबरदस्त गेंदबाजी के दम पर भारत ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी को ध्वस्त करके दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन रविवार को यहां पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल करने की तरफ कदम बढ़ाये।इंग्लैंड ने भारत के 329 रन के जवाब में दूसरे दिन चाय के विश्राम तक आठ विकेट पर 106 रन बनाये हैं और वह अभी भारत से 223 रन पीछे है। इंग्लैंड को फालोऑन बचाने के लिये 24 रन चाहिए।

भारत ने सुबह छह विकेट पर 300 रन से आगे खेलना शुरू किया और 29 रन जोड़कर अपने बाकी बचे चारों विकेट गंवाये। ऋषभ पंत (77 गेंदों पर नाबाद 58) ने एक छोर से रन बनाए लेकिन दूसरे छोर से उनका साथ देने के लिए कोई नहीं बचा था।

इंग्लैंड के चार विकेट लंच से पहले निकल गये थे जबकि दूसरे सत्र में भी उसने चार विकेट गंवाए। अश्विन (36 रन देकर चार विकेट) ने अपने घरेलू मैदान पर बल्लेबाजों को दिन में तारे दिखाये तो अक्षर पटेल (30 रन देकर दो) ने अपने पदार्पण मैच में प्रभावित किया। इशांत शर्मा (15 रन देकर एक) और मोहम्मद सिराज (पांच रन देकर एक) ने भी सफलता हासिल की।

अश्विन ने लंच के बाद बेन स्टोक्स (18) को कोण लेती गेंद पर चकमा देकर बोल्ड किया जबकि मोहम्मद सिराज ने घरेलू सरजमीं पर अपनी पहली गेंद ही ओली पोप (22) का विकेट लेकर फॉक्स के साथ उनकी 35 रन की साझेदारी तोड़ी। इसमें हालांकि विकेटकीपर पंत का योगदान अहम रहा जिन्होंने अपनी बायीं तरफ डाइव लगाकर शानदार कैच लिया।

इंग्लैंड 47वें ओवर में तिहरे अंक में पहुंचा लेकिन अश्विन और पटेल के दोबारा आक्रमण पर आने के बाद तुरंत ही दो विकेट निकाल दिये। पटेल के दूसरे स्पैल की पहली गेंद ही मोईन अली (छह) के बल्ले को चूमकर पंत के थाई पैड से टकरागर हवा में उछली जिसे स्लिप में अंजिक्य रहाणे ने बड़ी खूबसूरती में कैच में बदल दिया।

अश्विन ने ओली स्टोन (एक) को चाय के विश्राम से ठीक पहले आसान कैच देने के लिए मजबूर किया। उस समय विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फॉक्स 23 रन पर खेल रहे थे जिन्होंने अब तक अपनी रक्षात्मक तकनीक का अच्छा नमूना पेश किया है। भारत इस बीच केवल डीआरएस के मामले में बैकफुट पर रहा। उसने अपने तीनों रिव्यू गंवाए।

सुबह के सत्र में तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (15 रन देकर एक) ने भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स को पगबाधा आउट करके उन्हें खाता भी नहीं खोलने दिया।

दूसरे सलामी बल्लेबाज डॉम सिब्ली (16) आउट होने वाले अगले बल्लेबाज थे। अश्विन की गेंद पर कप्तान विराट कोहली ने लेग स्लिप में उनका कैच लिया। मैदानी अंपायर ने अपील ठुकरा दी थी जिसके बाद भारत ने रिव्यू लिया था जिससे उसके पक्ष में फैसला गया था।

पहले टेस्ट मैच में 218 रन की शानदार पारी खेलकर इंग्लैंड की जीत के नायके बने जो रूट (छह) का महत्वपूर्ण विकेट अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे अक्षर पटेल (नौ रन देकर एक) ने लिया। इंग्लैंड के कप्तान ने टर्न लेती गेंद पर स्वीप करने का प्रयास किया और शार्ट फाइन लेग पर अश्विन को आसान कैच थमाया। अश्विन ने लंच से ठीक पहले डैन लॉरेन्स को शार्ट लेग पर शुभमन गिल के हाथों कैच कराया।

इससे पहले भारत ने अपने कल के स्कोर में 29 रन जोड़े। इनमें से 25 रन पंत के बल्ले से निकले। उन्होंने इस बीच दो चौके और दो छक्के लगाये।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली स्टोन ने 47 रन देकर 3 विकेट लिए। ऑफ स्पिनर मोईन अली (128 रन देकर 4) उसके सबसे सफल गेंदबाज रहे लेकिन उन्होंने काफी रन लुटाये। जैक लीच (78 रन देकर दो) और जो रूट (23 रन देकर एक) सफलता हासिल करने वाले अन्य गेंदबाज थे।

भारत ने दिन के दूसरे ओवर में दो विकेट गंवाये जबकि मोईन ने तीन गेंद के अंदर अक्षर पटेल (पांच) और इशांत को आउट किया। पटेल को बेन फॉक्स ने स्टंप आउट किया जबकि इशांत स्वीप करने के प्रयास में बर्न्स को आसान कैच दिया।

इस मैच में वापसी करने वाले कुलदीप यादव भी खाता नहीं खोल पाये लेकिन उन्होंने 14 गेंदें खेली और पंत के साथ 24 रन जोड़ने में मदद की। उन्होंने स्टोन के बाउंसर पर कैच दिया। स्टोन ने इसी ओवर में मोहम्मद सिराज (चार) को आउट करके भारतीय पारी का अंत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here