Home देश गुजरात के मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी और 2 बड़े नेता Corona Positive

गुजरात के मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी और 2 बड़े नेता Corona Positive

52
0

अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। उन्हें एक रैली में बेहोश होने के बाद एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके साथ ही रूपाणी के संपर्क में आए भाजपा नेता भीखू दलसानिया और विनोद चावड़ा की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

रविवार को 64 वर्षीय रूपाणी वड़ोदरा में नगर निकाय चुनाव के लिए एक रैली को संबोधित करने के दौरान मंच पर बेहोश हो गए थे। उन्हें विमान के जरिए अहमदाबाद लाया गया था और यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।


अस्पताल की ओर से सोमवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया है कि रूपाणी का नमूना रविवार रात को लिया गया था और आरटी-पीसीआर जांच के लिए भेजा गया था। जांच रिपोर्ट में मुख्यमंत्री के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। बुलेटिन में बताया गया है कि उनमें संक्रमण के मामूली लक्षण हैं।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को फोन पर रूपाणी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी। बयान के अनुसार, मोदी ने रूपाणी से नियमित जांच कराने और आराम करने को कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here