शुभ संयोग :16 फरवरी 2021 को वसंत पंचमी पर सर्वार्थ सिद्धि, अमृत सिद्धि तथा रवियोग एक साथ हैं और मंगलकारी दिन मंगलवार है। इसके अलावा मकर राशि में 4 ग्रह- गुरु, शनि,शुक्र तथा बुध एक साथ होंगे तथा मंगल अपनी स्वराशि मेष में विराजमान रहेंगे और यह सब मीन राशि व रेवती नक्षत्र के अधीन होगा।
मेष – सरस्वती कवच पाठ करें।
वृषभ – मां सरस्वती को सफेद चंदन का तिलक लगाएं और फूल अर्पित करें।
मिथुन – मां सरस्वती को हरे रंग का पेन (कलम) अर्पित करें और उससे ही अपनी सभी कार्यों को पूरा करें।
कर्क – मां सरस्वती को खीर का भोग लगाना चाहिए।
सिंह राशि – मां सरस्वती की पूजा के दौरान गायत्री मंत्र का जाप करें।
कन्या – गरीब बच्चों में पढ़ने की सामग्री बांटें, जिसमें पेन, पेंसिल किताबें आदि शामिल हों।
तुला – किसी ब्राह्मण को सफेद कपड़े दान में दें।
वृश्चिक – मां सरस्वती की पूजा के बाद लाल रंग का पेन उन्हें अर्पित करें।
धनु – पीले रंग की कोई मिठाई अर्पित करें।
मकर – निर्धन व्यक्तियों को सफेद रंग का अनाज दान करें।
कुंभ – गरीब बच्चों में स्कूल बैग और दूसरी जरूरी चीजें दान करें।
मीन – छोटी कन्याओं में पीले रंग के कपड़े दान करें।
16 फरवरी को सुबह 03 बजकर 36 मिनट पर पंचमी तिथि लगेगी, अगले दिन 17 फरवरी को सुबह 5 बजकर 46 मिनट पर समाप्त होगी। पंचमी तिथि 16 फरवरी को पूरे दिन रहेगी। इस दिन 11.44 से 12.30 के बीच अच्छा मुहूर्त है।