ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे शहर में गुरुवार की देर रात एक गोदाम में भीषण आग लग गई जिससे यह जलकर पूरी तरह खाक हो गया। हादसे में 12 मालवाहक वाहन भी बुरी तरह जल गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
ठाणे के क्षेत्रीय आपदा मोचन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि मानपाड़ा में एक प्रसिद्ध स्नैक्स निर्माता के गोदाम में गुरुवार रात 2 बजकर 20 मिनट पर आग लग गई। गोदाम जलकर राख हो गया। आग की चपेट में 12 मालवाहक वाहन भी आ गए, सभी पर माल लदा था। वे सब भी नष्ट हो गए।उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियों को भेजा गया जिसके बाद आग बुझाई जा सकी। कदम ने बताया कि घटनास्थल पर तापमान कम करने का अभियान अभी अगले कुछ घंटों तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।