Home छत्तीसगढ़ हाइवे किनारे फिलिंग में डाली जा रही मिट्टी

हाइवे किनारे फिलिंग में डाली जा रही मिट्टी

48
0

राजनांदगांव(दावा)। नेशनल हाइवे में कुछ जगहों पर सड़क किनारे की फिलिंग बारिश में बह गई है। फोर-लेन निर्माण कंपनी अशोका बिल्डकॉन द्वारा बह चुकी फिलिंग में मुरुम की जगह मिट्टी डाला जा रहा है। फिलिंग में मिट्टी डालने से बाइक सवारों के गिर कर दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा है।
निर्माण कंपनी अशोका बिल्डकॉन द्वारा हाइवे में मनकी पेट्रोल पंप से लेकर अशोरा कॉलेज तक करीब 300 मीटर तक सड़क किनारे के फिलिंग में मुरुम की जगह मिट्टी को डाल कर जेसीबी मशान से प्लेन किया जा रहा है। कंपनी को चाहिए कि फिलिंग में मुरुम का फिलिंग डाले जिससे दो पहिया वाहन चालकों को किसी प्रकार का खतरा न हो, लेकिन मिट्टी डाल कर दो पहिया वाहन चालकों को खतरे में डाला जा रहा है।
बारिश के समय नेशनल हाइवे मं कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे। अशोका बिल्डकॉन द्वारा गड्ढ़ों में चुर्ण व डामर का हल्का लेप डाल कर गड्ढ़ों को भर खानापूर्ति की जा रही है। जबकि गड्ढ़ों को डामर की लेप के बजाय गिट्टी व अच्छी क्वालिटी के डामर का उपयोग कर भरा जाना चाहिए। खानापूर्ति कर भरे जा रहे गड्ढ़े जल्द ही उखड़ जाएगें। इससे गड्ढे में गिर कर दो पहिया वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं। इस संबंध में जानकारी लेने ठाकुरटोला स्थित अशोका बिल्डकॉन के टोल प्लाजा के अधिकारी मुकेश देवांगन को उनके मोबाइल में कॉल किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here