Home छत्तीसगढ़ रुके विकास कार्यों को लेकर भड़के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू

रुके विकास कार्यों को लेकर भड़के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू

50
0

उतई। नगर पंचायत उतई के सभागार में क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने नगर पंचायत उतई के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों, कर्मचारियों की क्लास ली। पूछा कि नगर में विकास कार्यो को अमलीजामा क्यों नहीं पहनाया जा रहा है। गौरवपथ निर्माण में विलंब क्यों हो रहा है।

शनिवार को हुई बैठक में गृह मंत्री नगर में हो रहे कार्यों की गति को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने नगर के सदभावना चौक से इंदिरा नगर तक बनने वाले गौरवपथ में विलंब को लेकर जानकारी चाही। इस पर अधिकारियों ने एस्टीमेट बदलाव होना बताया गया।

गृह मंत्री साहू ने अध्यक्ष डीकेंद्र हिरवानी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि विकास कार्यो में यदि लेट लतीफी हो रही है तो मुझे तुरंत खबर करें,उन्होंने यह भी कहा कि गौरवपथ मार्ग का कार्य बंद है जिसकी भी जानकारी नहीं दी गई जिसके चलते व्यापारी संघ व नगरवासियों को धरना प्रदर्शन करना पड़ा। इस पर मंत्री ने नाराजगी जाहिर की।

गौरवपथ निर्माण एजेंसी बाफना कंट्रक्शन को फोन से चर्चा कर गौरवपथ निर्माण जल्द शुरू करने को कहा। उन्होंने कहा कि नगर में विकास कार्यो के लिए पहले रूपरेखा तैयार किया जाए उसके बाद कार्य को किया जाए। विकास कार्यो के लिए फंड की कमी नहीं आएगी।

इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष डीकेंद्र हिरवानी, प्रभारी सीएमओ योगेश्वर उपाध्याय, लोक निर्माण सभापति तोषण साहू, पार्षद मनोरमा देवांगन, बिमला साहू, दीपमाला देशलहरे, किरण गोस्वामी, सुरता सिंह गढ़े, संतोषी कुंजाम, बीरेंद्र गिरी गोस्वामी, एल्डरमैन खुमान सिंह साहू, चंद्रहास वर्मा, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बहादुर सिंह नेताम, उपअभियंता डीआर साहू आदि थे।

उतई के पूर्व जनपद सदस्य सतीश पारख ने मंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात कर लिखित ज्ञापन सौंप कर पूर्व में बिक चुके प्लाट जिनकी रजिस्ट्री डायवर्शन व प्रमाणीकरण हो चुका है ऐसी जमीन पर निर्माण हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने निर्देशित करने आग्रह किया है।

पारख ने कहा है कि जब जमीन पर कालोनियों का निर्माण करने प्लाट काटे गए, उनकी बिक्री व रजिस्ट्री बदस्तूर जारी रही, जिसमे अनेक शासकीय कर्मचारी व अन्य द्वारा कर्ज लेकर जमीन ली गई। बैंकों से लोन लेने स्थानीय निकायों से अनापत्ति प्रमाण पत्र मंगवाया जाता है तथा निर्मित किए जाने वाले मकान का प्रमाणित नक्सा मंगवाया जाता है जिससे परेशानी हो रही है। उन्होंने मंत्री से आग्रह किया कि नगर की अनेक जमीन जो पूर्व में बिक चूकी है अन्यथा व्यवसायिक व आवासीय हेतु जो निजी जमीन को डायवर्टेड करवाना चाहते हैं जो वर्तमान में पूर्ण रूप से बंद है उसे पुनः प्रारंभ किया जाए।

मंत्री से मिले केपीएस उतई के पालक

उतई। कृष्णा पब्लिक स्कूल उतई के पालकों ने गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात कर स्कूल द्वारा लगातार बधाों और पालकों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने की शिकायत की। गृहमंत्री साहू ने पालकों की बातों को गंभीरता से लेते हुए मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी से मोबाइल पर बात कर तत्काल मामले को संज्ञान में लेने निर्देशित किया।

पालकों ने बतलाया कि लाकडाऊन के दौरान स्कूल में पढ़ाई नहीं हो रही थी। उसके बाद भी स्कूल द्वारा पालकों को फीस के लिए लगातार फोन काल, वाट्सएप मेसेज, वीडियो मैसेज भेजा जा रहा था। पालकों ने बतलाया कि संस्था प्राचार्य से मिलकर लाकडाऊन की अवधि की फीस माफ किये जाने के साथ बाकी महीनों की फीस भी जिस अनुपात में पढ़ाई करवाई जा रही है उस हिसाब से लिए जाने की बात रखी।

प्रतिनिधि मंडल में उमाशंकर अवस्थी,डा. मनीष दास, अनीता साहू, दानेशरी देशमुख, प्रीति अवस्थी, किशन हिरवानी, ओमप्रकाश यादव, सोहद्रा, प्रेम मड़रिया, लाकेश देवांगन, तेजेंद्र जोशी, लक्ष्मीनारायण साहू, रूपेश पारख, पुष्पराज साहू, नरेंद्र यादव, चंद्रभूषण मानिकपुरी सहित अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here