Home Religious ताजमहल को ‘तेजो महालय’ बताते हुए हिंदूवादियों ने की पूजा, CISF ने...

ताजमहल को ‘तेजो महालय’ बताते हुए हिंदूवादियों ने की पूजा, CISF ने 3 लोगों को पकड़ा

62
0

आगरा। ताजमहल की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने परिसर के भीतर भगवान शिव की अराधना कर रहे एक हिंदूवादी संगठन के 3 कार्यकर्ताओं को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है।
ताजगंज थाना के निरीक्षक उमेशचंद्र त्रिपाठी ने गुरुवार को बताया कि संगठन की एक महिला सहित तीन कार्यकर्ताओं को ताजमहल परिसर में पूजा-अर्चना करने के आरोप में गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है।

पुलिस ने बताया कि हिंदू महासभा की प्रांतीय अध्यक्ष मीना दिवाकर ने कार्यकर्ताओं के साथ सेंट्रल टैंक के पास डायना बेंच पर आरती शुरू कर दी। यह देखकर वहां सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने तीनों को पकड़कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here