अहमदाबाद:भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड के हाथों पहले टी20 मैच में मिली हार के बाद कहा कि ‘बेफिक्र बल्लेबाजी’ का कप्तान विराट कोहली द्वारा सुझाया खेलने का तरीका नहीं बदलेगा लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि आगामी मैचों में रणनीति पर बेहतर अमल करना होगा ।
गौरतलब है कि गलत शॉट सिलेक्शन के कारण और हर गेंद पर रन बनाने की रणनीति कल भारत को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी-20 पर भारी पड़ी। इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में भारतीय टीम महज 124 रन ही बना सकी। इंग्लैंड ने चार ओवर और तीन गेंद बाकी रहते लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।
यह पूछने पर कि हर हालात में शॉट्स खेलने का भारत का यह नया बल्लेबाजी का तरीका
क्या अब बदलेगा, अय्यर ने कहा ,‘‘ नहीं क्योंकि हमारे पास निचले क्रम तक पावर हिटर्स हैं और इस रवैये में बदलाव की कोई जरूरत नहीं है ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘हमने एक रणनीति बनाई थी जिस पर अमल जरूरी था क्योंकि विश्व कप से पहले हमें सारे दाव आजमाने हैं । यह पांच मैचों की श्रृंखला है और इसमें प्रयोग करके देख सकते हैं कि क्या सही लगता है।’’
भारत बनाम इंग्लैंड का दूसरा टी-20 रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। पहला मैच हारने के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम क्या बदलाव करती है।यह पूछने पर कि क्या उन पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव है, अय्यर ने कहा ,‘‘ ऐसा कुछ नहीं है । मैं खुलकर खेल रहा हूं और अपनी पारी का मजा ले रहा हूं ।’’
ऋषभ पंत को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजने के कारण अय्यर पांचवें नंबर पर उतरे लेकिन उन्होंने कहा कि बल्लेबाजी क्रम चिंता का विषय नहीं है ।
उन्होंने कहा ,‘‘ भारतीय टीम में सभी को पता है कि बल्लेबाजी क्रम को लेकर लचीला होना पड़ेगा । मैने कोई बदलाव नहीं किया । यह बस मानसिकता की बात है कि टीम की क्या जरूरत है और मैने हालात के अनुरूप बल्लेबाजी की ।’’
गौरतलब है कि श्रेयर अय्यर उस वक्त क्रीज पर उतरे थे जब भारत का टॉप ऑर्डर फेल होकर डग आउट में बैठ गया था। ऋषभ पंत के आउट होने के बाद अय्यर ने हार्दिक पांड्या के साथ पारी को संभाला। दोनों के बीच 44 गेंदो में 54 रनों की साझेदारी हुई। जिस कारण भारत इंग्लैंड को 6 की रनरेट का लक्ष्य देने में कामयाब हुआ।
यही नहीं श्रेयस अय्यर ने कल अपने टी-20 करियर का सर्वाधिक स्कोर बनाया। उन्होंने 48 गेंदो में 67 रनों की पारी खेली, इसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल था। इससे पहले भारत में खेले गए आखिरी टी-20 मैच में भी श्रेयस अय्यर ने मुश्किल समय पर आकर बांग्लादेश के खिलाफ 62 रनों की पारी खेली थी, जिसकी बदौलत टीम इंडिया वह मैच जीतने में कामयाब रही थी, लेकिन कल ऐसा हो न पाया।
जिस शॉट पर अय्यर आउट हुए वह एक खराब गेंद थी और उसको नसीहत देकर गेंद बाउंड्री को छूने ही वाली थी लेकिन डेविड मलान के बेहतरीन कैच ने उनको पवैलियन की राह पकड़नी पड़ी।