Home समाचार 95 प्रतिशत मतदान के साथ सोल्लास संपन्न हुआ चेम्बर का चुनाव

95 प्रतिशत मतदान के साथ सोल्लास संपन्न हुआ चेम्बर का चुनाव

47
0

नांदगांव सहित कवर्धा व बालोद के मतदाताओं ने किया उदयाचल में मतदान
राजनांदगांव(दावा)।
छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ कामर्स का चुनाव आज गहमा गहमी भरे वातावरण में शांतिपूर्ण एवं सोल्लास सम्पन्न हुआ। जय व्यापार पैनल व एकता पैनल के चाहने वाले मतदाता अपने अपने पैनल का समर्थन करते हुए मत किया व अपने परिचितों को भी मतदान करने पे्रेरित किया ताकि चेम्बर आफ कामर्स का शत-प्रतिशत मतदान हो और व्यापारिक एकता व सदभाव बनी रहे। आज सेवाभावी संस्था उदयाचल भवन में प्रात: 10 बजे से 5 बजे शाम तक चली मतदान प्रक्रिया में जिले के 576 मतदाताओं में से 546 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। मतदान के पश्चात दोनों पैनल के प्रत्याशियों को मिले मतदाताओं के समर्थन के हिसाब से दोनों पैनल के लोग अपने-अपने पैनल के जीत के दावे करते रहे।

एकता पैनल का समर्थन करने वाले रोशन गोलछा ने बताया कि उनकी एकता पैनल आगे है वही जय व्यापार पैनल के प्रत्याशी राजा माखीजा ने बताया कि उन्हें सभी लोगों का भरपूर समर्थन मिला है और उनका पैनल जीत रहा है। बगैर किसी हो-हल्ला के शांतिपूर्ण ढंग से सुबह से शाम तक चली चुनाव प्रक्रिया में कुल 95 प्रतिशत मतदान हुआ। आज की चुनाव प्रक्रिया में अपने-अपने पंसदीदा पैनल को वोट देने नांदगांव जिले के मतदाताओं के अलावा कवर्धा व बालोद जिले के मतदाताओं ने उदयाचल में ही आकर वोट डाले। हालांकि कवर्धा जिले व बालोद जिले के मतदाताओं द्वारा डाले गये मतों का प्रतिशत कितना रहा यह तो पता नहीं चल पाया लेकिन नांदगांव जिले के 106 व शहर के 469 में से कुछ कम मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया जिसका प्रतिशत 95 रहा।

सुबह से रही गहमा-गहमी

जय व्यापार पैनल व एकता व्यापार पैनल के लोगों द्वारा पखवाड़े भर तक मतदाताओं से व्यक्तिगत रूप से मिलने से लेकर रैली, रोड शो व मिलन समारोह के माध्यम से जमकर प्रचार अभियान चलाया गया। जिसकी बदौलत आज चेम्बर से जुड़े लोगों ने मतदान करने में भारी उत्साह दिखाया। चेम्बर आफ कामर्स के प्रत्याशियों की आज चुनाव होनी थी इसलिए व्यापारियों ने उदयाचल में आयोजित मतदान प्रक्रिया में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। उदयाचल के सामने गंज लाइन रोड में गस्ती पेड़ से लेकर दिगम्बर जैन मंदिर तक आज सुबह से ही गहमा-गहमी का वातावरण रहा। दोनों पैनलों के पंडाल में प्रत्याशियों के कटआउट व पोस्टरों के साथ मतदाताओं को आकर्षित कर रहे थे वही प्रभावशाली व्यक्तियों के पंडाल में उपस्थित रहने से लोगों का खींचाव भी उस ओर बना रहा। इसके अलावा पैनल से जुड़े लोग मोबाइल द्वारा लोगों से सम्पर्क कर अपने आदमियों से उन्हें घर से लाकर मतदान स्थल तक लाने परहेज नहीं की। कुल मिलाकर देखा जाय तो जय व्यापार पैनल व एकता पैनल के बीच कड़ी मुकाबला रहा। हमने दैनिक दावा में कल ही लिख दिया था कि जो पैनल मतदाताओं के घर-घर जाकर उन्हें मतदान स्थल तक लाने के लिए जितना मेहनत करेगा बाजी उसके हाथ होगी।

रायपुर में होगी मतगणना
चेम्बर आफ कामर्स के चुनाव संचालक शरद अग्रवाल व व्यापारी संघ के शरद चितलांग्या ने बताया कि आज हुए मतदान की मतपेटियां सीधे रायपुर भेज दी जायेगी। वहा अगले सप्ताह 21 मार्च रविवार को मतपेटिया खुलेगी और मतगणना कार्य किया जाएगा। आज सम्पन्न हुए चुनाव में जय व्यापार पैनल की ओर से विनेश चोपड़ा एजेन्ट नियुक्त थे वही एकता पैनल की ओर से रितेश लाल को एजेन्ट के रूप में बिठाया गया था। दोनों पैनलों के बाहर लगे पंडालों में जहां चेम्बर आफ कामर्स के वरिष्ठ नेता खूबचंद पारख के अलावा सुरेश एच.लाल, श्रीकिशन खंडेलवाल, हेमंत ओस्तवाल आदि को बैठे देखे गये जहां उनके प्रशंसकों की भीड़ रही। बहरहाल चेम्बर आफ कामर्स के चुनाव में जय व्यापार पैनल से प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए अमर पारवानी, महामंत्री पद के प्रत्याशी अजय भसीन, कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी उत्तम गोलछा के साथ ही नांदगांव जिले से प्रदेश उपाध्यक्ष पद के लिए अनिल बरडिय़ा, प्रदेश मंत्री पद के लिए राजा माखीजा, दीपक चुनाव चिन्ह के साथ मैदान में रहे। वही एकता व्यापार पैनल की ओर से अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश अग्रवाल कोषाध्यक्ष पद के लिए निकेश बरडिया, महामंत्री पद के लिए राजेश वासवानी, उपाध्यक्ष प्रत्याशी हसमुख भाई रायचा, मंत्री पद के प्रत्याशी अमर ललवानी सहित इन सभी का भाग्य मतपेटियों में बंद है। उनकी किस्मत का पिटारा 21 मार्च को खुलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here