Home समाचार खुज्जी विस को बजट में मिली करोड़ों की सौगात

खुज्जी विस को बजट में मिली करोड़ों की सौगात

44
0

सिंचाई सुविधा के विस्तार के लिए करोड़ो की मंजूरी, किसानों में हर्ष
अंबागढ़ चौकी(दावा)।
खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू के प्रयास से खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के छुरिया व अंबागढ़ चौकी ब्लाक में इस वर्र्ष राज्य सरकार के बजट में सिंचाई, पुल-पुलिया, सडक सहित विभिन्न विकास कार्यो के लिए करोड़ों रूपए का प्रावधान रखा गया है। बजट में वनांचल के किसानों की आर्थिक समृद्धि व विकास के लिए सिंचाई से जुडे नहर लाईनिंग, लघु नहर निर्माण, एनीकट एवं जलाशय मरम्मत से जुड़े कार्यों को फोकस किया गया है।

कोविड-19 कोरोना संक्रमण काल की अवधि में वर्र्ष 2020-21 में इंफ्रास्टचर से जुड़े काम न के बराबर हुए थे। बीते वर्र्ष मूलभूत संरचनाओ के विकास से जुडे कार्यो को प्राथमिकताए दी गई थी, लेकिन इस वर्र्ष खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में किसानो को सिंचाई सुविधाओं को उपलब्ध कराने व किसानों को आर्थिक दृष्टि से मजबूत बनाने पर जोर दिया गया है। बजट में खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू की पहल व प्रयास पर सबसे अधिक सिंचाई सुविधा व सडक़ तथा पुल-पुलिया के निर्माण के लिए बजट में करोड़ों रूपयों का प्रावधान किया गया है। इस बजट में मासूल जोब नहर लाईनिंग के लिए 50 लाख, खुर्सीपार जलाशय जीर्णोद्धार व नहर लाईनिंग के लिए एक करोड, इसके अलावा सेमरा, घोटिया, कलियारी, गहिराभेड़ी, आयबांधा, लाटमेटा, दामाबंजारी, धरमूटोला, पेंदलकुही, आदि जलाशय के जीर्णोद्धार व नहर लाईनिंग के लिए 50-50 लाख मोंगरा बांयी तट नहर लाईनिंग के लिए एक करोड़ एवं मोंगरा बांयी तट में 14 नग लघु नहर निर्माण के लिए 2 करोड़ 80 लाख, बोईरडीह एनीकट निर्माण 2 करेाड़, माथलडबरी एनीकट कम काजवे के लिए 1 करोड़, मटियामोती जल आवर्धन योजना 20 लाख का प्रावधान रखा गया है। चांदो व्यापर्तन के अंतिम छोर में सोलर सिस्टम से सिंचाई हेते 40 लाख का प्रावधान किया गया है। विधानसभा क्षेत्र के तीर्थ स्थल सांकर दाहरा के सौंदर्यीकरण के लिए 50 लाख की व्यवस्था की गई है।

पुल-पुलिया व सडक निर्माण के लिए भी करोड़ों रूपए
खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के दोनों विकासखंड में वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट में सिचाई के बाद सडक़ पुल-पुलिया निर्माण के लिए करोड़ो का प्रावधान है। जानकारी के अनुसार बादराटोला से चोरहाबंजारी मार्ग पर घुमरिया नाला में पुल पुलिया निर्माण के लिए 4 करोड 33 लाख, सांकरदाहरा के पांगरीकला से देवरी मार्ग पर पुलिया निर्माण के लिए 40 लाख, कल्लूटोला से बरछाटोला मार्ग पर झूरा नदी में पुलिया-निर्माण के लिए 6 करोड 10 लाख गैंदाटोला से नून्हाटोला मार्ग पर पुल पुलिया व सडक निर्माण के लिए 60 लाख का प्रावधान रखा गया है।
इसके अलावा बूचाटोला से धरमुटोला, पैरीटोला से चारभाटा, भर्रीटोला से तेलीनबांधा, लाताकोडो से घोटिया, हाथीकन्हार से चापाटोला, भोलापुर से बैरागीभेडी, कुहीकला से रामतराई, कोलिहालमती से पंडरीपथरा, भेजराटोला से भंडारीभरदा, महरूम से पतोरा मार्ग में सडक पुल पुलिया निर्माण के लिए 18-18 लाख का प्रावधान किया गया है। इसके अतिरिक्त चौकी से डोंगरगांव के मध्य फोरलेन के लिए 2 करोड तथा बागद्वार, बेलरगोंदी, पंडरीपथरा, सीताकसा मार्ग के लिए 50 लाख, पैरीटोला से भेजराटोला खोभा मार्ग, आलीवारा से फगडूटोला, खोर्राटोला, बूढ़ीबंजारी से मक्के, बडग़ांव से बरबसपुर मार्ग निर्माण के लिए 30-30 लाख एवं जैतगुडऱा मोरकुटुम्ब से भर्रीटोला मार्ग के लिए 42 लाख, कोलिहाटोला से प्राथमिक शाला पहुंच मार्ग 16 लाख का प्रावधान रखा गया है।

कांग्रेसियों ने विधायक का जताया आभार
नए वित्तीय सत्र 2021-22 के बजट में खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए बजट में सिंचाई, पुल पुलिया, एनीकट, सडक सहित विभीन्न विकास कार्यो के लिए करोडो की सौगात दिलाने पर क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने विधायक श्रीमती छन्नी साहू का आभार जताया। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, रितेश जैन, अब्दुल खान सहित विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस समर्थित निर्वाचित जनप्रतिनिधियो ने छग सरकार की बजट को गांव, गरीब, किसान एवं आम जनता का बजट बताया। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि बजट में सभी वर्ग का ध्यान रखकर सभी के विकास के लिए प्रावधान रखा गया है। विधानसभा क्षेत्र में किसान की बेटी, किसान की बहू, व किसान की पत्नि होने के नाते किसान नेत्री विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने किसानों का ख्याल अधिक रखा है। कांग्रेसियों ने कहा कि आम आदमी व किसान के मजबूत होने से ही क्षेत्र खुशहाल होगा।

चौकी व छुरिया में अंग्रेजी माध्यम उ.मा. शाला
खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के छुरिया व अंबागढ़ चौकी में इस वर्र्ष से अंग्रेजी माध्यम की स्वामी आत्मानंद उ.मा. शाला का शुभारंभ होगा। वित्तीय सत्र 2021-22 के बजट में इसका प्रावधान किया गया है। इसके अलावा छुरिया में नया विश्राम गृह निर्माण के लिए 1 करेाड 60 लाख तथा भोलापुर में पा्रथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण के लिए 70 लाख राशि का प्रावधान बजट में किया गया है। इसके पेयजल सुविधा के विस्तार के लिए विभीन्न स्थानो में बजट में लाखो का प्रावधान किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here