Home देश कोरोना ने बढ़ाई चिंता, प्रधानमंत्री ने कहा कि सफलता को लापरवाही में...

कोरोना ने बढ़ाई चिंता, प्रधानमंत्री ने कहा कि सफलता को लापरवाही में न बदलें

122
0

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस का कहर फिर तेजी से बढ़ रहा है। भारत में एक बार फिर रिकॉर्ड 28 हजार 903 मामले सामने आए हैं। इस बीच, कोरोना के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी…

देश में वैक्सीनेशन की गति लगातार बढ़ रही है।-ट्रेस, ट्रैक ट्रिक पर काम करना जरूरी है। -दवाई और कड़ाई दोनों ही जरूरी है। -सामूहिक प्रयासों से ही अच्छे नतीजे आएंगे

बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि सफलता को लापरवाही में न बदलें। -मास्क को लेकर गंभीरता की जरूरत है। लोगों में इसको लेकर लापरवाही दिखी।  -आरटी-पीसीआर टेस्ट बढ़ाने होंगे। -छोटे शहरों में टेस्टिंग बढ़ाई जाए।-गांवों में कोरोना फैला तो ज्यादा परेशानी होगी। -महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में केस बढ़ रहे हैं। -यह गुड गवर्नेंस की परीक्षा का वक्त है। 

कोरोना संकट के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देश के मुख्‍यमंत्रियों के साथ बैठक शुरू। सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं प्रधानमंत्री।
-पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बैठक में शामिल नहीं।

-देश में कोरोना की दूसरी लहर के दस्तक दिए जाने की सरकारी पुष्टि के बाद अमरनाथ यात्रा में शामिल होने वालों के लिए कोरोना टेस्ट करवाना व टीका लगवाना अनिवार्य करने की कवायद तेज।-हालांकि अभी तक इसके प्रति सिर्फ मंथन चल रहा है और अधिकाकरियों का कहना है कि इसके लिए नियम तय किए जा सकते हैं।-अगले महीने की एक तारीख से देश में फैली यस बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और जम्मू कश्मीर बैंक की 446 शाखाओं में अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण आरंभ होगा।-फिलहाल पंजीकरण के लिए 15 से लेकर 75 साल तक की आयु के स्वस्थ लोगों को अनुमति दी जाएगी। इनमें गर्भवती महिलाओं के लिए भी नियम बनाए गए हैं।

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इसके संक्रमण से अब तक 5.36 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।-अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 2.95 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।-अमेरिका का न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और कैलिफोर्निया प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है।-अकेले न्यूयॉर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 49,036 लोगों की मौत हुई है। न्यूजर्सी में अब तक 23,925 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 56,686 लोगों की मौत हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here