एक दिन पहले प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर से की थी मुलाकात
राजनांदगांव(दावा)। प्रदेश कांगे्रस कमेटी के सहसचिव जितेन्द्र मुदलियार के प्रयास से आखिरकार सुरगी सहित आसपास के गांवों में पानी की समस्या का समाधान हो गया है. एक दिन पहले ही प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर से जितेन्द्र मुदलियार ने मुलाकात की थी. क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर उन्होंने प्रभारी मंत्री के समक्ष बातें रखी, जिस पर उन्होंने तत्काल संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर टी के वर्मा से बात की और क्षेत्र में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए थे. 28 करोड़ रूपये की लागत से ईरा, सोमनी के मध्य बनाए गए धीरी नल जल योजना समूह के इंटकवेल में पानी नहीं होने से 24 गांवों में भी पानी की भारी किल्लत होने की जानकारी दी गई, जिस पर प्रभारी मंत्री ने मोंगरा बैराज सहित आसपास के जलाशयों से पर्याप्त छोडऩे के निर्देश भी दिए हैं.
श्री मुदलियार का कहना है कि प्रभारी मंत्री के आश्वासन के बाद सुरगी सहित आसपास के गांवों में बोर खनन का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. इसके लिए पीएचई विभाग को अधिकृत किए जाने के बाद बोरिंग मशीनें गांवों में भेजी गई है. बोर खनन का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है. श्री मुदलियार का कहना है कि धीरी नल जल योजना समूह के अंतर्गत आने वाले 24 गांवों में पर्याप्त पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के साथ-साथ इस योजना के निर्माण में की गई भर्राशाही की जांच कराने के निर्देश भी प्रभारी मंत्री द्वारा दिए गए हैं.