Home छत्तीसगढ़ सर्वर डाऊन का हवाला, आयुष्मान कार्ड बनाने हलाकान हो रहे लोग

सर्वर डाऊन का हवाला, आयुष्मान कार्ड बनाने हलाकान हो रहे लोग

43
0

शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कार्ड बनाने लोगों को हो रही दिक्कतें

राजनांदगांव (दावा)। इन दिनों शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने का काम चल रहा है। कार्ड बनाने निजी च्वाइस सेंटरों को जिम्मा दिया गया है। कार्ड बनाने के दौरान सर्वर डाऊन होने का हवाला देकर लोगों को घंटों बैठाने का मामला सामने आ रहा है।
कार्ड बनाने पहुंच रहे लोगों को सर्वर की समस्या से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिला प्रशासन ने कार्ड बनाने जिले के सभी लोक सेवा केंद्र को टारगेट तो दे दिया है। प्रशासन के टारगेट में सर्वर अड़ंगा डाल रहा है। कुछ दिनों से सर्वर ठप होने होने के कारण गिनती के ही कार्ड बन रहे हैं। साइट कुछ देर ठीक चलने के बाद ठप हो जा रही है।
सर्वर डाऊन होने के कारण लोग अपना कार्ड नहीं बनवा पा रहे हैं। लोगों को सेंटरों में घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। हितग्राही अपने साथ समग्र आईडी, आधार कार्ड लेकर पहुंच रहे हैं। लेकिन हर बार सर्वन डाउन की समस्या होने से उनके यह कार्ड नहीं बन पा रहे हैं।
हितग्राही कमलेश्वरी देशमुख ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनवाने के लिए पिछले एक सप्ताह से चक्कर काट रहे हैं। सर्वर ठप रहने के कारण कई लोगों को बिना आयुष्मान कार्ड बने ही घर वापस लौटना पड रहा है। मिली जानकारी के अनुसार जिले में 15 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया गया है। लेकिन सर्वर ठप होने के कारण समय पर कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। 31 मार्च तक ही कार्ड बनाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here