जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक संपन्न
राजनांदगांव(दावा)। सांसद एवं दिशा के अध्यक्ष संतोष पाण्डेय की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू, विधायक प्रतिनिधि लीलाराम भोजवानी एवं अन्य जनप्रतिधि तथा कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा, सीईओ जिला पंचायत अजीत वसंत उपस्थित थे।
सांसद श्री पाण्डेय ने केन्द्र शासन की योजनाओं के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। बैठक में उपस्थित दिशा के सदस्यों ने सकारात्मक ढंग से जनहित से जुड़े मुद्दों और आम जनता की मूलभूत सुविधाओं के विकास से संबंधित विभिन्न मूद्दो पर चर्चा की। सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों के अलावा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सुझाव भी दिए। सभी विभाग के अधिकारियों ने योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। सांसद श्री पाण्डेय ने कहा कि शासन की योजनाओं से अधिक से अधिक जनसामान्य लाभान्वित हो सके इसके लिए सक्रियता पूर्वक सभी विभाग कार्य करें। उन्होंने कहा कि दिशा के सदस्यों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के कार्यों से अवगत कराया जा रहा है। उन कार्यों को अधिकारी गंभीरता से करें।
कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने कहा कि केन्द्र शासन के योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए विभागों द्वारा समन्वय करते हुए सतत कार्य किए जा रहे हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत ने मनरेगा के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2020-21 में 5 लाख 35 हजार श्रमिक लाभान्वित हुए हैं। एनआरएलएम के तहत वित्तीय वर्ष 2019-20 में 12 हजार 764 स्वसहायता समूह की महिलाओं को 245 करोड़ 91 लाख 56 हजार रूपए बैंक ऋण प्रदान किया गया। वर्ष 2020-21 में लक्ष्य 80 करोड़ 16 लाख रूपए की राशि ऋण में दी गई। संवहनी कृषि के अंतर्गत 59 हजार 588 महिलाएं लाभान्वित हुई है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वर्ष 2020-21 में 7 हजार हितग्राही लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उप संचालक कृषि जीएस धु्रर्वे ने स्वाईल हेल्थ कार्ड की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 707 मृदा नमूनों का संग्रहण किया गया है, जिसका विशलेषण किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि अब तक 28 हजार 517 बच्चों का टीकाकरण किया गया है। वहीं 29 हजार 115 संस्थागत प्रसव 98.02 प्रतिशत रहा है।
बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, दीनदयाल उपाध्याय- ग्रामीण कौशल्य योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रर्बन मिशन – राष्ट्रीय रर्बन मिशन, प्रधानमंत्री सृजन विकास कार्यक्रम, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, सुगम्य भारत अभियान, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, अटल मिशन फॉर रिजूवेनेशन एंड अर्बन ट्रांसफोर्मेशन, स्मार्ट सिटी मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, एकीकृत वाटरशेड प्रबंधन कार्यक्रम, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार, डिजिटल भारत भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, उज्जवल डिस्कॉम एश्योरेंस योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, मिड-डे मील स्कीम, समेकित बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना- बीपीएल परिवारों के लिए एलपीजी कनेक्शन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा का कार्यान्वयन, डिजिटल इंडिया – पब्लिक इंटरनेट एक्सेस प्रोग्राम- प्रत्येक ग्राम पंचायत में सामान्य सेवा केन्द्र, त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम, कमांड एरिया डेव्हलपमेंट एण्ड वाटर मैनेजमेंट प्रोग्राम, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, बेटी बचाओ-बेटी बढ़ाओ, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, इंडिया कोविड-19 इमरजेंसी रिस्पॉन्स एण्ड हेल्थ सिस्टम प्रिपेयर्डनेश पैकेज सहित अन्य कार्यों की समीक्षा की गई।