Home समाचार लखोली क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर आयुक्त को ज्ञापन

लखोली क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर आयुक्त को ज्ञापन

53
0

समस्या हल नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
राजनांदगांव(दावा)।
वार्ड नं. 36 के पार्षद प्रतिनिधि आशीष डोंगरे नेतृत्व में आज लखोली संजय नगर, लखोली नाका वार्डवासियों ने वार्ड में पानी की संकट को लेकर आयुक्त के नाम कार्यपालन अीिायंता को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान नगर निगम में उपस्थित वार्ड वासियों ने बताया कि हर साल की तरह गर्मी के पूर्व वार्ड में पानी संकट गहराया हुआ है। नलों में पानी नहीं के बराबर आ रहा। बामुश्किल 10 मिनट के लिए नल खुलता भी है तो धार पतली रहती है। इससे वार्ड वासियों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा। इसके अभाव में घर के महिलाओं बच्चों को बाल्टी गुंडी लेकर पानी के लिए दूसरे वार्डों तक दौड़ लगानी पड़ती है। विगत महिने भर से जल संकट की समस्या को झेल रहे वार्डवासियों ने जल्द ही पानी की समस्या का निदान नहीं होने पर उग्र आन्दालन की चेतावनी दी है।

आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी को ज्ञापन सौंपते वक्त नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु व पार्षद प्रतिनिधि डोंगरे ने बताया कि वार्ड नं. 36 सेठी नगर, लखोली नाका खाले पारा, संजय नगर, दुर्गा चौक, लखोली में भयंकर पानी की किल्लत बनी हुई है। सार्वजनिक नल हो या निजी नल मात्र 8-10 मिनट के लिए खुलता है। जिससे लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता इस सम्बंध में लखोली नाका के एक प्रतिष्ठित नागरिक ने आयुक्त श्री चतुर्वेदी से शिकायत की थी, जिस पर आयुक्त ने जल्द ही वार्ड वासियों को पानी की संकट से निदान का आश्वासन दिया था। पखवाड़े-भर बीत जाने के बाद भी वार्डवासियों को जल संकट से मुक्ति नहीं मिली। विकल्प के तौर पर वार्ड में पानी का टैंकर भेज कर काम चलाया जा रहा है।

टैंकर मुक्त नहीं हो रहा शहर
पार्षद प्रतिनिधि डोंगरे ने बताया कि श्रमिक बहुल वार्ड होने के कारण लोग सुबह से ही अपने काम धंधे में निकल जाते है। निगम का टैंकर 12 बजे के बाद आता है। इससे पानी से वंचित रह जाते है। नेता प्रतिपक्ष किशन यदु ने बताया कि वार्ड में अमृत मिशन का काम आधा अधूरा ही हो पाया है। जनता कालोनी वार्ड के कुछ घरों में मिशन का कनेक्शन हो चुका है लेकिन उसमें भी पानी नहीं आ रहा। बामुश्किल 15-20 मिनट नल खुलता है इससे लोगों को पर्याप्त पेयजल नहीं मिल रहा। इन दिनों गर्मी लगने से पानी की खपत बढ़ गई है लेकिन नगर-निगम लोगों को पानी की संकट से मुक्ति दिलाने कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहा। श्री यदु ने बताया कि निगम की सत्ता में बैठे कांग्रेसी शहर को टैंकर मुक्त करने की बात कहते है लेकिन शहरवासियों को पर्याप्त जलापूर्ति करने में अक्षम निगम टैंकर के शरणागत है। ज्ञापन में कहा गया है कि वार्ड नं. 36 में जल्द से जल्द पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो नेता प्रतिपक्ष व पार्षद प्रतिनिधि के नेतृत्व में वार्डवासियों द्वारा मटका फोड़ उग्र आन्दोलन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान पार्षद पारस वर्मा, अशोक मानकर, राकेश रजक, पप्पू श्रीवास, गोलू श्रीवास, अद्वितीय वासनिक, गोलू सिन्हा, भरत साहू, मुकेश बघेल, कमल यादव सहित लखोली वार्ड के रहवासी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here